देश

रोहिणी कोर्ट शूटआउट: दिल्ली पुलिस ने दो लोगों को पकड़ा, CCTV फुटेज के आधार पर किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में शुक्रवार दोपहर को हुई गोलीबारी (firing) में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल सेल (special cell) ने कार्रवाई करते हुए दो लोगों को पकड़ा है। स्पेशल सेल की गिरफ्त में आए दोनों लोगों की पहचान उमंग और विनय (umang aur vinay) के रूप में हुई है। यह दोनों उत्तर पश्चिमी दिल्ली के हैदरपुर (Haiderpur in North West Delhi) के निवासी हैं।

स्पेशल सेल ने दोनों को कोर्ट के गेट नंबर चार के सीसीटीवी फुटेज (cctv footage) के आधार पर गिरफ्तार किया है, यहीं गोलीबारी हुई थी। आपको बता दें कि रोहिणी कोर्ट रूम में जज के सामने शुक्रवार दोपहर को दो हमलावरों ने पेशी के लिए आए गैंगस्टर जितेन्द्र उर्फ गोगी (Gangster Jitendra & Gogi) (30) की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। इससे कोर्ट में भगदड़ मच गई थी। गोगी को पेशी के लिए लाए स्पेशल सेल के कमांडो ने दोनों हमलावरों को कोर्ट रूम में ही ढ़ेर कर दिया था।


बताया जा रहा है कि कोर्ट रूप में दोनों तरफ से 30 से 35 गोलियां चलीं थीं। दोनों हमलावर वकील की पोशाक में आए थे और सुबह ही कोर्ट रूम में जाकर बैठ गए थे। सूचना मिलते ही जिले के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच थे। दिल्ली पुलिस ने जितेन्द्र गोगी पर चार व हरियाणा पुलिस ने दो लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था।

रोहिणी जिला डीसीपी प्रवण तायल ने बताया कि दिल्ली के टॉप-10 गैंगस्टर में शुमार जितेन्द्र मान गोगी को रोहिणी कोर्ट रूम 207 में हत्या के प्रयास के एक मामले में पेशी के लिए लाया गया था। कोर्ट में मामले की सुनवाई चल रही थी कि वकील की पोशाक पहने दो हमलावरों ने गोगी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

बताया जाता है कि गोगी को तीन से चार गोलियां लगीं और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जवाबी कार्रवाई में स्पेशल सेल के कमांडो ने दोनों हमलावरों पर गोली चला दी। दोनों की हमलावर मौके पर ढेर हो गए। कोर्ट रूम में करीब 15-20 मिटन तक गोलियां चलती रहीं। इसके बाद कोर्ट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।

Share:

Next Post

नक्सल समस्या पर मंथन: कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ गृहमंत्री अमित शाह की बैठक शुरू, भूपेश बघेल नहीं पहुंचे

Sun Sep 26 , 2021
नई दिल्ली। नक्सल समस्या पर मंथन (Brainstorming on Naxal problem) करने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के साथ आज कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों (chief ministers) की बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में नक्सल प्रभावित इलाकों (naxal affected areas) में हालात की समीक्षा की जा रही है। […]