img-fluid

पाकिस्तान की इमरान सरकार ने कर्ज चुकाने चीन को दिया 26 अरब रुपये ब्याज

October 31, 2021

इस्लामाबाद। पाकिस्तान(Pakistan) में सत्तारूढ़ सरकारों की नाकामी के चलते देश को 2020-21 में चीन(China) को परिपक्व कर्ज को चुकाने(pay off debt) के लिए 26 अरब रुपये से ज्यादा की रकम का ब्याज(26 billion rupees interest paid to China) देना पड़ा है। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन (China) की बेल्ट एंड रोड पहल Belt and Road Initiative (BRI) ने पाकिस्तान (Pakistan) को अरबों डॉलर का नुकसान पहुंचाया है।



पाकिस्तान अखबार ने वर्जीनिया में विलियम एंड मेरी कॉलेज स्थित(William & Mary College located in Virginia) एक अंतरराष्ट्रीय विकास अनुसंधान प्रयोगशाला की रिपोर्ट का हिस्सा प्रकाशित (Published part of the report of the International Development Research Laboratory) करते हुए यह आंकड़ा उजागर किया है। इस रिपोर्ट के अनुसार चीन (China) ने अंतरराष्ट्रीय विकास वित्तीय बाजार में अपनी प्रमुख स्थिति कायम करने के लिए सहायता के बाय कर्ज का इस्तेमाल किया है।
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट बताती है कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तन ने शुक्रवार को वार्षिक वित्तीय विवरण जारी किया है। इसमें पता चला कि बैंक ने चीन-पाक स्वैप व्यवस्था के तहत 4.5 अरब डॉलर व्यापार वित्त का दोहन किया। अखबार ने आगे बताया कि पाकिस्तान चीनी व्यापार वित्त सुविधा का इस्तेमाल करके विदेशी कर्ज चुका रहा है।

Share:

  • श्रीलंका की इस गुफा में आज भी मौजूद है रावण का शव, नहीं हुआ था अंतिम संस्‍कार

    Sun Oct 31 , 2021
    नई दिल्‍ली। रामायण(Ramayana) से जुड़े रहस्यों के बारे में जानने की जिज्ञासा हर किसी को होती है। माना जाता है कि आज भी रामायण (Ramayana) और भगवान राम (God Ram)से जूड़े कई चिन्ह और सबूत श्रीलंका (sri lanka)में मौजूद हैं जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है। यह स्थल भगवान श्रीराम (God Ram) और […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved