img-fluid

खस्ता कचौड़ी के साथ प्याज नहीं मिलने पर लड़की का हंगामा, पलट दिया ठेला, मारे थप्पड़

November 08, 2021

नई दिल्‍ली । सोशल मीडिया (social media) पर इस समय हंगामा करते हुए एक लड़की का वीडियो वायरल (video viral) हो रहा है. वीडियो में लड़की एक कचौड़ी वाले से लड़ रही है, उसे थप्पड़ मार रही है और गुस्सा आने पर सभी सामान सहित उसकी साइकिल भी पलट देती है. अब इतना सबकुछ सिर्फ इससिए हो रहा है क्योंकि कचौड़ी विक्रेता ने लड़की को खाने के साथ प्याज नहीं दिया.

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि लड़की कचौड़ी वाले से प्याज की मांग करती है. विक्रेता बताता है कि प्याज खत्म हो चुकी है, ऐसे में नहीं मिल पाएगी. इस बात पर लड़की भड़क जाती है और दुकानदार को खूब खरी-खोटी सुनाती है. वहीं जब कचौड़ी वाला अपने पैसे मांगता है तो लड़की और ज्यादा तिलमिला जाती है और गाली गलौज करने लगती है. यहां देखिये ये वायरल वीडियो…


कचौड़ी के साथ प्याज नहीं, लड़की का हंगामा
लड़की को लड़ता देख कुछ दूसरे लोग उसे शांत करने का प्रयास करते हैं. वे बताते हैं कि गरीब को उसके पैसे दे देने चाहिए. लेकिन तैश में वो लड़की किसी की एक नहीं सुनती और उन्हें भी उल्टा-सीधा बोलने लगती है. हद तो तब हो जाती है जब वो लड़की गुस्से में कचौड़ी वाले की साइकिल को लात मार देती है. वीडियो में दिख रहा है कि लड़की साइकिल पर जोर से लात मारती है और दुकानदार की सारी कचौड़ी और सब्जी सड़क पर बिखर जाती है.

ये देख वहां खड़े लोग इसका विरोध भी करते हैं, लेकिन लड़की किसी की एक नहीं सुनती और पैसे देने से भी मना करती रहती है. अब जो शख्स ये वीडियो बना रहा होता है, लड़की उसे भी धमकी देते हुए दिख जाती है. वो कह रही है- तुम्हें भी पड़ जाएंगे, वीडियो बंद करो. ये मामला यही पर शांत नहीं होता. पहले जो लड़की जबानी लड़ाई रही होती है, अंत में दुकानदार को दो बार थप्पड़ जड़ देती है. दूसरे लोग बोल भी रहे होते हैं कि लड़की होने का फायदा उठा रही है, लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ता और वो अपना हंगामा जारी रखती है. वीडियो कहां का है, इसकी जानकारी फ़िलहाल नहीं हो सकी है.

स्क्रिप्टिड या असल, नहीं है साफ
सोशल मीडिया पर जब से ये वीडियो वायरल हुआ है, लोग उस लड़की को ट्रोल कर रहे हैं. हर कोई उस दुकानदार का समर्थन करता दिख रहा है. लेकिन यहां पर ये जानना भी जरूरी हो जाता है कि इस वीडियो की वास्तविकता अभी पता नहीं चली है. ये एक स्क्रिप्टिड वीडियो है या फिर असल में ऐसा कुछ हुआ है, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. ऐसे में वायरल वीडियो की सच्चाई क्या है, ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है.

Share:

  • शशि थरूर की नई किताब में PM मोदी की तारीफ, बोले- 'सरदार वल्लभ भाई पटेल की तरह नरेंद्र मोदी भी...'

    Mon Nov 8 , 2021
    नई दिल्‍ली । कांग्रेस सांसद शशि थरूर (Congress MP Shashi Tharoor) ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तारीफ की है. शशि थरूर का मानना है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) एक राष्ट्रीय अपील और गुजरातियों का प्रतिनिधित्व करते थे और नरेंद्र मोदी भी वैसे ही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved