img-fluid

गरीबी को लेकर वरुण गांधी ने सरकार पर उठाए सवाल

November 30, 2021


नईदिल्ली । किसान आंदोलन (Farmers movement) सहित अन्य मुद्दों (Other Issues) को लेकर हमलावर (Attacker) रहने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने गरीबी को लेकर (Regarding poverty) मोदी सरकार (Modi government) पर सवाल उठाए (Raised questions) । मोदी सरकार के ऊपर सवाल उठाने पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने वरुण गांधी की तारीफों के पुल बांध दिए और कहा कि वे नेहरु परिवार में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे और असली डिग्री वाले हैं।


दरअसल भाजपा सांसद वरुण गांधी ने इंडियन एक्सप्रेस में आर्टिकल लिखकर गरीबी को लेकर मोदी सरकार पर सवाल उठाए। वरुण गांधी ने अपने आर्टिकल में लिखा कि नवंबर की शुरुआत में तीन परेशान करने वाली रिपोर्ट सामने आई। सीएमआईई के आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर में लगभग 5.46 मिलियन भारतीयों ने अपनी नौकरी खो दी। युवाओं का बेरोजगारी दर 2020-21 में 28.26 प्रतिशत रहा जबकि 2016-17 में यह 15.66 प्रतिशत ही था। अगस्त 2021 के अनुसार रोजगार के लिए योग्य युवाओं में से लगभग 33 प्रतिशत बेरोजगार ही थे। यह सब एक ऐसे दौर में हुआ जब असंगठित क्षेत्र अर्थव्यवस्था के लिए एक बैक अप था।

इसके अलावा वरुण गांधी ने यह भी लिखा कि भारत में बड़े पैमाने पर फिर से गरीबी लौट आई है। 150 रुपये से भी प्रतिदिन कम कमाने वाले गरीब भारतीयों की संख्या 134 मिलियन हो गई जो 2020 में 59 मिलियन थी। मिडिल क्लास का आंकड़ा भी घट रहा है। साल 2020 में मिडिल क्लास 99 मिलियन हुआ करता था, लेकिन 2021 में यह आंकड़ा 66 मिलियन हो गया है। यह सब उस दौर में हो रहा है जहां काफी आर्थिक असमानता है और भारत के शीर्ष 1 प्रतिशत लोगों के पास कुल 73 प्रतिशत संपत्ति है।

वरुण गांधी के इसी आर्टिकल पर भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने तारीफों के पुल बांध दिए। भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि इंडियन एक्सप्रेस में छपा वरुण गांधी का ओपिनियन पढ़ने योग्य है। उन्होंने आंकड़ों को पचा लिया है और उसकी काफी अच्छी व्याख्या की है। वरुण असली डिग्री के साथ नेहरू परिवार में सबसे ज्यादा पढ़े-लिखे हैं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी वरुण गांधी के इस लेख पर प्रतिक्रिया दी और लिखा कि यह काफी उम्दा लेख है।

Share:

  • गीकबेंच पर लिस्‍ट हुआ Honor 60 फोन, इन आकर्षक फीचर्स के साथ जल्‍द हो सकता है लॉन्‍च

    Tue Nov 30 , 2021
    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor का नया Honor 60 स्मार्टफोन कथित रूप से गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से फोन के कुछ फीचर्स सामने आए है, यह फोन क्वालकॉम स्ननैपड्रैगन 778जी प्लस प्रोसेसर से लैस होगा और इसके साथ 12 जीबी रैम मिलेगी। फोन का प्रमोशनल पोस्टर और प्रमोशनल वीडियो को चीनी माइक्रोब्लॉगिंग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved