टेक्‍नोलॉजी

गीकबेंच पर लिस्‍ट हुआ Honor 60 फोन, इन आकर्षक फीचर्स के साथ जल्‍द हो सकता है लॉन्‍च

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor का नया Honor 60 स्मार्टफोन कथित रूप से गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। इस लिस्टिंग से फोन के कुछ फीचर्स सामने आए है, यह फोन क्वालकॉम स्ननैपड्रैगन 778जी प्लस प्रोसेसर से लैस होगा और इसके साथ 12 जीबी रैम मिलेगी। फोन का प्रमोशनल पोस्टर और प्रमोशनल वीडियो को चीनी माइक्रोब्लॉगिंग साइट वीबो पर शेयर की गई है, जिसमें फोन का पूरा डिज़ाइन देखने को मिला है। हॉनर 60 सीरीज़ को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि इस सीरीज़ में Honor 60, Honor 60 Pro, और Honor 60 SE स्मार्टफोन शामिल होंगे। यह सीरीज़ चीन में 1 दिसंबर को लॉन्च हो सकती है।

गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, यह स्मार्टफोन मॉडल नंबर HONOR TNA-AN00 के साथ लिस्ट है। लिस्टिंग के मुताबिक यह फोन Qualcomm SM7325 प्रोसेसर से लैस होगा। HONOR TNA-AN00 मॉडल नंबर को लेकर कहा जा रहा है कि यह Honor 60 से जुड़ा हुआ है और Qualcomm SM7325 क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778जी प्रोसेसर का मॉडल नंबर है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा और इसमें 12 जीबी रैम मिलेगी। गीकबेंच लिस्टिंग में फोन का सिंगल-कोर स्कोर 816 है और मल्टी-कोर स्कोर 2971 है।


जैसे कि हमने बताया हॉनर 60 सीरीज़ के स्मार्टफोन चीन में 1 दिसंबर को लॉन्च की जाएगी। Honor ने इससे पहले प्रमोशनल पोस्टर के जरिए हॉनर 60 स्मार्टफोन के डिज़ाइन को शेयर किया था। इस फोन में कई रियर कैमरा सेटअप मौजूद हो सकता है। GSMArena की रिपोर्ट के अनुसार, Honor 60 और Honor 60 Pro फोन में एक-जैसा डिज़ाइन मिल सकता है। हालांकि, प्रो मॉडल होने के नाते हॉनर 60 प्रो में कुछ हाई स्पेसिफिकेशन दिए जा सकते हैं।

टिप्सटर अंकित ने ट्विटर के जरिए हॉनर 60 प्रो के कुछ स्पेसिफिकेशन शेयर किए हैं। ट्वीट के अनुसार, स्मार्टफोन में फुल-एचडी प्लस कर्व्ड डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसके अलावा, फोन में 108 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा। साथ ही फोन में 66वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।

Share:

Next Post

Reno7 Series भारत में जल्‍द हो सकती है लॉन्‍च, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगें जबरदस्‍त फीचर्स

Tue Nov 30 , 2021
नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने पिछले हफ्ते अपने लैटेस्ट Reno7 Series स्मार्टफोन से पर्दा उठाया। कंपनी ने अपने घरेलू बाजार में सीरीज में तीन मॉडल लॉन्च किए हैं – ओप्पो रेनो 7, रेनो 7 प्रो और रेनो एसई। यह पहले ही बताया जा चुका है कि कंपनी ओप्पो रेनो 7 और रेनो 7 […]