
भोपाल। भोपाल (Bhopal) के जहांगीराबाद (Jahangirabaad) थाने में 5 साल (5 year) के एक मासूम की हत्या हो गई है। हत्या को मासूम के पड़ोस में रहने वाली एक महिला और उसके भाई ने ही अंजाम दिया है। पुलिस (Police) ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।

जहांगीराबाद थाना (Jahangiraabad) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में दिनदहाड़े 5 साल के फरदीन पिता जावेद (Fardin S/O Javed) को पड़ोस में ही रहने वाली समरीन (Samrin) और उसका भाई फरहान (Farhan) उठा ले गए। उसके बाद दोनों मासूम की हत्या कर दी। बच्चे के शव को आरोपी ठिकाने लगाने के लिए कल्याण नगर छोला मंदिर थाना क्षेत्र (Chhola mandir thana area) की ओर ले जा रहे थे कि पुलिस के डर से शव वहीं छोड़ दिया। जानकारी के मुताबिक, कल्याण नगर में आरोपियों की बहन रहती हैं और पास में रेलवे ट्रेक है। आरोपी शव को वहीं ठिकाने लगाने ले जा रहे थे, इससे पहले पुलिस पहुँच गयी। दोनों आरोपी मृतक बच्चे के सगे चाचा के बच्चे हैं। परिवार को फरदीन (Fardin) के गायब होने का पता चला, तो उसे चारों तरफ तलाशा गया। तलाश शुरू हुई और संदेह के आधार पर भाई-बहन को भी तलाश गया। पुलिस (Police) ने दोनों को हिरासत में ले लिया है और दोनों ने बच्चे की हत्या (Murder) करना कबूल कर लिया है।
प्रारंभिक जानकारी में पुलिस (Police) से पता चला है कि दोनों परिवार के बीच पारिवारिक विवाद था, जिसके चलते मासूम की हत्या (Murder) हो गई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved