
नई दिल्ली। दिल्ली के मंडावली (Delhi’s Mandawali) इलाके में 15 साल के एक किशोर (Three) ने एक इमारत (building) की छठी मंजिल (6th floor) से कूदकर कथित तौर पर आत्महत्या (suicide) कर ली। पुलिस (police) ने बताया कि किशोर राष्ट्रमंडल खेल (Commonwealth Games) गांव का निवासी था। अधिकारियों (officers) ने बताया कि यह घटना शनिवार (event saturday) रात करीब साढ़े आठ बजे तब हुई जब लड़के के माता-पिता मयूर विहार (parents mayur vihar) बाजार गए हुए थे और वह घर पर अकेला था।
पुलिस उपायुक्त (Deputy Commissioner of Police) (पूर्वी) प्रियंका कश्यप (Priyanka Kashyap) ने कहा कि लड़के के पड़ोसी उसे मैक्स अस्पताल (Hospital) ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि फॉरेन्सिक विज्ञान टीम (forensic science team) के विशेषज्ञों (experts) ने भी घटनास्थल का मुआयना किया और अब तक किसी तरह की साजिश का संदेह नहीं है तथा जांच जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved