img-fluid

जबलपुर में 9 साल की मासूम के साथ दरिंदगी, आरोपी गिरफ्तार

February 03, 2022

जबलपुर। माढोताल थाना क्षेत्र (Madhotal police station area) में एक 9 साल की मासूम बच्ची को क्षेत्र में ही रहने वाला बदमाश अपने घर शनि देव के दर्शन कराने के बहाने ले गया। जहां उसने बच्ची के साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ (forced molesting) करते हुए दुष्कर्म (rape) कर दिया। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर बलात्कार एवं पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।



थाना प्रभारी माढोताल रीना पाण्डेय ने बताया कि तालाब के पास निवासी 9 वर्षीय बालिका कक्षा पांचवी में पढ़ती है, बुधवार की दोपहर में करीब 3 बजे वह अपने घर के सामने खेल रही थी। तभी क्षेत्र में रहने वाले भगवान सिंह लोधी ने उससे साइकिल में धक्का लगाने के लिए बोला और उसे अपने घर मैं शनि देव भगवान के दर्शन कराने के बहाने ले गया और घर ले जाकर उसने बच्ची के साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म कर दिया घटना के दौरान नाबालिगा ने भगवान लोधी को धक्का मारा और भागकर अपने घर पहुंच गई घर पहुंच कर उसने अपनी मां को पूरी बात बताई । उसके बाद आरोपी ने पीड़िता की मां को रिपोर्ट कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी है, फिर मोहल्ले वालों के साथ पीडिता और उसकी माँ ने गुरूवार को थाने में शिकायत दर्ज करवाया है । पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध बलात्कार एवं पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दुराचारी को गिरफ्तार कर लिया है ।

Share:

  • जंगल से भटके चीतल का आवारा कुत्तों ने किया शिकार

    Thu Feb 3 , 2022
    जबलपुर। जंगल से भटककर शहरी सीमा में आते ही वन्य प्राणी (wild animal) किसी न किसी के शिकार बन जाते हैं, गुरूवार सुबह बिलहरी-मंडला रोड (Bilhari-Mandla Road) पर क्षेत्रीय लोगों ने एक चीतल को आवारा कुत्तों (stray dogs to chital) से घिरा हुआ देखा। कुत्ते चीतल को बुरी तरह से नोंच रहे थे, क्षेत्रीय लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved