जबलपुर। माढोताल थाना क्षेत्र (Madhotal police station area) में एक 9 साल की मासूम बच्ची को क्षेत्र में ही रहने वाला बदमाश अपने घर शनि देव के दर्शन कराने के बहाने ले गया। जहां उसने बच्ची के साथ जबरदस्ती छेड़छाड़ (forced molesting) करते हुए दुष्कर्म (rape) कर दिया। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर बलात्कार एवं पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी माढोताल रीना पाण्डेय ने बताया कि तालाब के पास निवासी 9 वर्षीय बालिका कक्षा पांचवी में पढ़ती है, बुधवार की दोपहर में करीब 3 बजे वह अपने घर के सामने खेल रही थी। तभी क्षेत्र में रहने वाले भगवान सिंह लोधी ने उससे साइकिल में धक्का लगाने के लिए बोला और उसे अपने घर मैं शनि देव भगवान के दर्शन कराने के बहाने ले गया और घर ले जाकर उसने बच्ची के साथ छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म कर दिया घटना के दौरान नाबालिगा ने भगवान लोधी को धक्का मारा और भागकर अपने घर पहुंच गई घर पहुंच कर उसने अपनी मां को पूरी बात बताई । उसके बाद आरोपी ने पीड़िता की मां को रिपोर्ट कराने पर जान से मारने की धमकी भी दी है, फिर मोहल्ले वालों के साथ पीडिता और उसकी माँ ने गुरूवार को थाने में शिकायत दर्ज करवाया है । पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध बलात्कार एवं पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दुराचारी को गिरफ्तार कर लिया है ।