img-fluid

MP : सतना में कोविड वैक्सीनेशन के बाद 14 बच्चों की तबियत बिगड़ी, जिला अस्पताल में भर्ती

March 26, 2022

सतना । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के सतना जिले (Satna district) के अमदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में खेरवासानी स्कूल के 12 प्लस बच्चों (children) को कोविड वैक्सीनेशन (covid vaccination) के बाद तबियत खराब होने का मामला सामने आया है.

मिली जानकारी के अनुसार 14 स्कूली बच्चे चक्कर उल्टी और बेहोसी की हालत में पहले अमदरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किये गए. इस अस्पताल में व्यवस्था ना होने पर मैहर सिविल अस्पताल एवं सतना जिला अस्पताल रेफर किये गए है. बच्चों को चक्कर आने और बेहोशी की शिकायतें थीं. बच्चों के बीमार होते ही प्राथमिक स्वादथ केंद्र में इलाज न मिलने से अफरा तफरी का माहौल बन गया.


वैक्सीनेशन के बाद बिगड़ी बच्चों की तबियत
वैक्सीनेशन से बच्चों की तबियत खराब होने होने के बाद जैसे तैसे बच्चो को परिजन मैहर सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां 14 बच्चों को भर्ती किया गया था वहीं 3 बच्चियों को देर रात सतना जिला अस्पताल रेफर किया गया था. सभी बच्चों का इलाज चल रहा है. फिलहाल सभी की हालत में सुधार है.

मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर सीएमएचओ और जिला कलेक्टर भी पहुंच गये और बच्चों के स्वास्थ्य का हाल जाना. इसके बाद सीएमएचओ डॉक्टर अशोक अवधिया ने बताया वैक्सीनेशन के बाद सामान्य रूप से तबियत बिगड़ना स्वाभाविक है. बच्चे घबरा गये साथ ही खाली पेट वैक्सीनेशन करने की एडवाइजरी जारी की है.

वहीं जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा ने वैक्सीनेशन से तबियत बिगड़ने की स्थिति को सामान्य बताया. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ व्यस्थाओं को लेकर जांच के निर्देश दिए है. आपको बता दें कि पूरे देश में इस समय 12+ बच्चों का भी कोविड वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. इसी क्रम में मध्य प्रदेश में भी बच्चों को टीका लगया जा रहा है.

Share:

  • इस बात से डरी हुई है करीना कपूर, वीडियो के कैप्‍शन से बड़ा खुलासा

    Sat Mar 26 , 2022
    मुंबई। करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) के बीते दिनों बिरयानी और हलवा खाते हुए वीडियो खूब वायरल(Video viral eating biryani) हुए थे. वीडियो में एक्ट्रेस (Actress) इन दोनों लजीज चीजों का लुत्फ उठाती देखी गई थीं. लेकिन अब करीना कपूर(Kareena Kapoor) को एक डर सताने लगा है और इसी वजह से एक्ट्रेस ने घर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved