img-fluid

बड़े पिता ने 14 साल की भतीजी से किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

May 08, 2022

जबलपुर।माढ़ोताल थानांतर्गत (माढ़ोताल थानांतर्गत) बड़े पिता ने रिश्ते को कलंकित करते हुए 14 साल की सगी भतीजी (real niece) से कई दिनों से दुष्कर्म (rape) करता रहा, किशोरी की हालत बिगड़ी तो उसके साथ हो रही घिनौनी हरकत का पड़ोसियों को पता चला पड़ोसियों की मदद से पीडिता ने आज थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई जिस पर पुलिस ने आरोपित पर विभिन्न धाराओं (Fir) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है ।



रविवार को थाना प्रभारी माढ़ोताल रीना पाण्डेय के मुताबिक किशोरी के मां-पिता कुछ समय पहले लार्डगंज में दर्ज लुटेरी दुल्हन के प्रकरण में गिरफ्तार हुए थे। तब से किशोरी बड़े ताऊ विशाल जैन के साथ रह रही थी। विशाल की पत्नी कुछ समय पहले मायके चली गई, तब घर में किशोरी और विशाल जैन ही रह गए थे। किशोरी के मुताबिक बड़ी माँ की गैरमौजूदगी में बड़े पिता उसे लगातार अपनी हवस का शिकार बना रहे थे। आज सुबह मासूम असहनीय दर्द से परेशान हुई तो पड़ोसियों को इसकी जानकारी हुई, पड़ोसियों की मदद से किशोरी थाने पहुंची। वहां बड़े पिता की करतूत उजागर कर दी। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने बलात्कार व पॉक्सो एक्ट का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और किशोरी को पुलिस ने वन स्टाप सेंटर भिजवा दिया है।

Share:

  • मदर्स डे पर आनंद महिंद्रा ने 'इडली अम्मा' को दिया घर, जानें कैसे बना था ये अटूट बंधन

    Sun May 8 , 2022
    नई दिल्ली। आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) कितने दरियादिल इंसान हैं, इसके बारे में तो उनके ट्विटर अकाउंट से अक्सर पता चलता है। लेकिन इस बार मदर्स डे के मौके पर उन्होंने ‘इडली अम्मा’ (idli amma) को एक बेहद खास तोहफा दिया है। इससे भी अच्छी बात ये है कि इडली अम्मा के साथ उनका इतना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved