बॉलीवुड अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) इस दुनिया में अब नहीं रहे। 7 जुलाई 2021 को एक्टर का निधन हो गया था। दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन ने फिल्म इंडस्ट्री, उनके फैंस और परिवार को गहरे सदमे में छोड़ दिया था। अब करीब एक साल बाद एक्टर की पत्नी सायरा बानो एक इवेंट में पहुंची जहां वो अपने साहब को याद कर आंसू नहीं रोक पाई और रो पड़ी।
दिलीप कुमार (Dilip Kumar) के निधन से सभी दुखी हो गए थे और सबसे बड़ा सदमा उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Banu) को लगा था। सायरा बानो ने दिलीप साहब की आखिरी सांस तक उनका साथ दिया। अभी भी दिलीप साहब को यादकर सायरा कई बार इमोशनल हो जाती हैं। हाल ही में सायरा बानो दिलीप साहब के नाम का अवॉर्ड लेने पहुंची और वहीं उन्हें यादकर रोने लगीं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर रिएक्शन दे रहे हैं।
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर किया है, जिसमें सायरा बानो दिलीप साहब के नाम का भारत रत्न डॉ. अंबेडकर अवॉर्ड लेती हुई दिख रही हैं। उनके साथ इस वक्त केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी मौजूद दिख रहे हैं। इसी दौरान सायरा बानो अपने साहब को यादकर भावुक हो जाती हैं और वहीं रो पड़ती हैं।
View this post on Instagram
सायरा बानो का ये प्यार देखकर उनका हर फैन भावुक हो गया। दिलीप साहब का साया बनकर रहीं सायरा बानो आज भी उनके लिए जी रही हैं। इस वीडियो को देखकर एक फैन ने लिखा, ‘ऐसा प्यार आज के जमाने में मिलना मुश्किल है।’ अन्य एक ने लिखा, ‘दिलीप साहब देख रहे होंगे।’ अन्य एक ने लिखा, ‘दिलीप साहब की कमी सायरा बानो की जिंदगी और फिल्म इंडस्ट्री में कोई पूरी नहीं कर सकता।’
सायरा बानो दिलीप साहब को कोहिनूर कहा करती थीं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘दिलीप साहब अभी भी मेरे पास है और सबकुछ देख रहे हैं।’ भारत रत्न के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ‘ये होना चाहिए क्योंकि दिलीप साहब भारत के कोहिनूर थे। तो कोहिनूर को भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए। मुझे यकीन है कि वो मेरे साथ हैं और हमेशा रहेंगे। मेरे कोहिनूर।’ बता दें, 11 अक्टूबर 1966 में दिलीप कुमार और सायरा बानो ने शादी कर ली थी। शादी के बाद सायरा ने कुछ फिल्में कीं और फिर अपना सारा वक्त अपने साहब को दे दिया और आखिरी समय तक उनका हाथ थामे रखा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved