img-fluid

इश्क, 20 साल की लडक़ी ने अपने नौकर से की शादी

October 01, 2022


इस्लामाबाद।  20 साल की एक लडक़ी (girl) का अपने नौकर (servant) पर दिल आ गया। उसने नौकर को अपने घर के जानवरों ( animals) की देखभाल के लिए रखा था, लेकिन लडक़ी उसकी ईमानदारी पर फिदा हो गई और फिर उसे शादी के लिए प्रपोज कर दिया। लडक़ी कहती है कि प्यार में छोटा-बड़ा, अमीर-गरीब नहीं देखा जाता है। लडक़ी का नाम मुस्कान है और वो पाकिस्तान के पंजाब की रहने वाली है। मुस्कान ने यूट्यूब वीडियो में बताया कि कैसे उन्हें 25 साल के आमिर से प्यार हो गया। आमिर को उन्होंने अपने घर की भैंस की देखभाल के लिए रखा था।


मुस्कान कहती है कि उनके पास चार भैंस थीं, जिनकी देखभाल के लिए आमिर को काम पर रखा था। आमिर काफी ईमानदार था और अपना काम मन लगाकर करता था। उसके आने के बाद से भैंस ज्यादा दूध देने लगी थीं। मुस्कान आमिर के काम से खासी प्रभावित हुईं और धीरे-धीरे उन्हें आमिर अच्छे लगने लगे। एक दिन उन्होंने आमिर से दिल की बात कहने का मन बना लिया। जब आमिर तबेले में भैंस को नहला रहे थे, उस वक्त मुस्कान ने आमिर को प्रपोज कर दिया।

Share:

  • 'सचिन पायलट पार्टी छोड़ देंगे, सिर्फ 18 MLAs हैं...' सोनिया गांधी के लिए अशोक गहलोत का नोट

    Sat Oct 1 , 2022
    नई दिल्ली: राजस्थान के सियासी घटनाक्रम के बाद आलाकमान के नोटिस पर 29 सितंबर को सोनिया गांधी के सामने पेश होने दिल्ली पहुंचे अशोक गहलोत के हाथ में एक पेपर था, जिस पर हाथ से लिखा गया था, ‘सचिन पायलट कांग्रेस छोड़ देंगे. वह एक राज्य के पहले पार्टी अध्यक्ष हैं, जिन्होंने अपनी ही सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved