
जयपुर । राजस्थान के सीकर में (In Sikar, Rajasthan) कुख्यात गैंगस्टर (Notorious Gangster) राजू ठेहट (Raju Thehat) की हत्या के मामले में (In Murder Case) पुलिस (Police) ने पांचों आरोपियों (Five Accused) को गिरफ्तार कर लिया (Arrested) ।
डीजीपी उमेश मिश्रा ने बताया कि सीकर के मनीष जाट, विक्रम गुर्जर, और हरियाणा के भिवानी जिले के सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल को गिरफ्तार किया गया है ।
आपको बता दे कि शनिवार को दिनदहाड़े सीकर के पिपराली रोड पर राजू ठेहट की घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस बीच, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली, और गिरोह के सदस्य आनंदपाल और बलबीर बनुदा की हत्या का ‘बदला’ बताया। गोदारा लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved