
नई दिल्ली (New Delhi)। भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर (Indian gymnast Dipa Karmakar) डोप डेस्ट में बुरी तर फंस गई हैं। उन पर प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन (use of prohibited substances) के चलते गाज गिरी है। इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (International Testing Agency-ITA) दीपा पर पाबंदी लगाई है।
इंटरनेशनल टेस्टिंग एजेंसी (ITA) ने भारतीय जिम्नास्ट दीपा करमाकर को प्रतिबंधित पदार्थ हाइजेनामाइन के लिए पॉजिटिव परीक्षण के बाद 21 महीने के लिए प्रतिबंधित किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved