img-fluid

29 सालों से पुलिस की कैद में थे बजरंगबली, कोर्ट से मिली रिहाई, जानिए पूरा मामला

March 29, 2023

आरा: बिहार के आरा में भगवान बजरंगबली29 सालों से कैद थे. उनके साथ श्री रामानुज स्वामी भी कैद में थे. दोनों की मंगलवार के दिन रिहाई हुई है. हनुमान जी की रिहाई के बाध उनके भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है. थाने के मालखाने में कैद अष्टधातु से निर्मित हनुमान जी कीमती मूर्ति को कोर्ट के आदेश के बाद बाहर लाया गया. मूर्ति को बाहर लाने के लिए 42 लाख रुपए की जमानत राशि जमा करनी पड़ी जिसके बाद बजरंगबली को बाहर लाकर ऐतिहासिक रंगनाथ मंदिर बड़हरा के पुजारी के हवाले किया गया.

थाने के मालखाने से बाहर आने के बाद अष्टधातु निर्मित भगवान हनुमान की मूर्ति को गंगाजल से स्नान कराया गया. इसके बाद नए वस्त्र धारण करवाने के बाद उन्हें थाने से विदा किया गया. हनुमान जी को वहां से गाजे-बाजे और जयकारे के साथ गुंडी गांव स्थित एतिहासिक श्रीरंगनाथ मंदिर लाया गया.

यह ऐतिहासिक मंदिर बड़हरा प्रखंड के कृष्णागढ़ थाने क्षेत्र के गुंडी गांव में है. इस मंदिर का निर्माण 1840 में बाबू विष्णुदेव नारायण सिंह ने करवाया था और यहां अष्टधातु की कई मूर्तियां स्थापित की थी. 1994 में चोरों ने अष्टधातु के हनुमान जी और रामानुज स्वामी की मूर्ति की चोरी कर ली थी. चोरी के दो साल बाद ये मूर्ति नगर थाना क्षेत्र के सिंगही गांव के एक बगीचे से पुलिस ने बरामद किया.


42 लाख की जमानत के बाद बाहर निकला मूर्ति
इसके बाद इस मूर्ति की कीमत तब 42 लाख रुपए बताई गई. कोर्ट ने 42 लाख रुपए जमा करने के बाद ही मूर्ति को देने की बात कही. लेकिन मूर्ति को 42 लाख रुपए की जमानत देने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ. तब से यह मूर्ति थाने के मालखाने में ही बंद था. इस बीच पुलिस द्वारा मूर्ति की सुरक्षा की गारंटी देने की भी बात सामने आई लेकिन प्रशासन इसके लिए राजी नहीं हुआ. मूर्ति तब कृष्णागढ़ थाने के मालखाने में कैद रही.

आचार्य किशोर कुणाल ने की पहल
कृष्णागढ़ थाने के मालखाने में बंद मूर्ति को बाहर निकालने की पहल महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने की. उन्होंने करीब एक साल पहले मूर्ति की जमानत के लिए जरूरी 42 लार रुपए देने की पेशकश की. उन्होंने मूर्ति के बाहर आने के बाद उसकी सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने के बाद इसकी जमानत देने का प्रस्ताव रखा.

Share:

  • सेबी-सहारा फंड से 5000 करोड़ रुपये आवंटित करने की केंद्र सरकार की याचिका स्वीकार कर ली सुप्रीम कोर्ट ने

    Wed Mar 29 , 2023
    नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बुधवार को सहारा ग्रुप द्वारा (By Sahara Group) सेबी के पास जमा कराए गए (Filed with SEBI) 24000 करोड़ रुपये में से (Out of Rs. 24000 Crore) 5000 करोड़ रुपये (Rs 5000 Crore) आवंटित करने की (To Allocate) केंद्र सरकार की याचिका (Central Government’s Petition) स्वीकार कर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved