img-fluid

जली हुई Iron को ऐसे करें साफ, इन आसान ट्रिक्स से चमक जाएगी आपकी प्रेस

April 04, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । स्त्री किए हुए कपड़े पहनने में और देखने में अच्छे लगते हैं. इसलिए ऑफिस या फिर किसी फंक्शन में जाने से पहले उनकी स्त्री जरूर करते हैं लोग. लेकिन कई बार क्या होता है ज्यादा प्रेस (Iron) गरम होने के कारण कपड़े (Clothes) जल जाते हैं. और जले कपड़े प्रेस पर चिपक जाते हैं. इसके कारण दूसरे कपड़ो पर उनके दाग पड़ जाते हैं प्रेसिंग करते समय. लेकिन अगर आप उन्हें अच्छे से साफ (cleaning) कर दीजिए तो वो फिर से चमक उठेंगे और आपके कपड़े अच्छे से आयन होने लगेंगे. तो चलिए जानते हैं प्रेस क्लीनिंग टिप्स.


जली आयन को कैसे करें साफ
– जली हुई आयन को साफ करने के लिए पैरासिटामोल का इस्तेमाल करें. सबसे पहले प्रेस को गरम कर लीजिए, फिर स्विच ऑफ करिए. अब पैरासिटामोल की गोली को आयन पर रगड़िए. लेकिन आप थोड़ा सावधानीपूर्वक करें. इससे चिपके कपड़े प्रेस से बाहर आ जाएंगे.

– सिरके से भी जली आयन को साफ कर सकती हैं. इसके लिए आप विनेगर के पानी में छोटी तौलिए को भिगोएं फिर उससे प्रेस को साफ करना शुरू कर दीजिए. इससे एक दम क्लीन हो जाएगी आयन.

– बेकिंग सोडे से भी आप जली प्रेस को नए जैसा कर सकती हैं. बस आप इसके लिए एक कटोरी में बेकिंग सोडा लीजिए और पानी डालकर पेस्ट तैयार कर लीजिए.अब आप इस पेस्ट को प्रेस पर लगाएं और कपड़े से साफ करना शुरू कर दीजिए. कुछ देर बाद आप देख सकेगें की प्रेस साफ हो गई है.

Share:

  • ऊपर से गुजर गए मालगाड़ी के 40 डिब्बे, खरोंच तक नहीं आई

    Tue Apr 4 , 2023
    पत्नी के मायके जाने से नाराज पति रेलवे ट्रैक पर जाकर लेटा नागदा। जाको राखे साईयां मार सकें ना कोई…यह कहावत तब चरितार्थ हुई जब रेलवे ट्रैक पर लेटे एक व्यक्ति के ऊपर से मालगाड़ी के 40 डिब्बे गुजर गए। हालांकि मालगाड़ी चालक ने तत्परता दिखाते हुए ट्रेन रोक दी। फिर भूतपूर्व सैनिक रह चुके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved