img-fluid

51 हजार रुपये का जुर्माना लगेगा मर्दों द्वारा फैशनेबल दाढ़ी रखने पर आंजना चौधरी समाज में

April 06, 2023


बनासकांठा । गुजरात में (In Gujarat) बनासकांठा जिले की धानेरा तहसील में (In Dhanera Tehsil of Banaskantha District) आंजना चौधरी समाज की पंचायत (Panchayat of Anjana Chowdhary Community) ने मर्दों को फैशनेबल दाढ़ी रखने पर (On Keeping Fashionable Beard to Men) इक्यावन हजार रुपये (Rs.51 Thousand) का जुर्माना लगाने का आदेश दिया (Ordered to Pay   Fine) ।


इसके अलावा शादी-विवाद के दौरान भी देखा देखी में काफी फिजूल खर्च किए जाते हैं इसको लेकर भी आंजना चौधरी समाज की ओर से कई अहम फैसले लिए गए हैं और शादी-विवाद में कम खर्च करने की लिए भी रूपरेखा तय की गई है. आंजना चौधरी समाज ने अब शादियों में डीजे,जन्मदिन पर पार्टी कल्चर खत्म करने का फरमान जारी किया है. इसके अलावा समूह शादी को बढ़ावा देने का फैसला भी लिया है बनासकांठा में बड़ी तादाद में चौधरी समुदाय के लोग रहते हैं और यह फैसला धानेरा तहसील के 54 गांव के आंजना चौधरी समुदाय की ओर से लिया गया है।

इसके अलावा आंजना चौधरी समुदाय की पंचायत ने मृत्यु होने पर अफीम की परंपरा बंद करने का फैसला लिया है और यदि अफीम का उपयोग जारी रहता है तो एक लाख के जुर्माने का प्रावधान किया गया है। साथ ही शादी समारोह में कम पटाखे फोड़ने, शादी के कार्ड सिंपल होने चाहिए और इसके अलावा समाज की शादियों में समाज के लोग खाना परोसने के लिए बाहर से किराए पर लोगों को नहीं लाएंगे । आंजना चौधरी समाज ने बेटी की शादी में 51 हजार रुपये से ज्यादा के सामान देने पर रोक लगाने का भी फैसला किया गया है। इसके अलावा शादी समारोह के दौरान मोबाइल से फोटो और वीडियो लेने पर भी रोक लगाने का फैसला लिया गया है इस तरह कुल मिलाकर 54 गांव आंजना चौधरी समुदाय के द्वारा सामाजिक सुधार के लिए 23 नियम तय किये गए है।

Share:

  • UPI खाते पर भी मिलेगी ओवरड्राफ्ट सुविधा, पैसा नहीं होने पर भी कर सकेंगे पेमेंट, जानिए क्‍या है योजना

    Thu Apr 6 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। यूपीआई (UPI ) ऐप्स तो इन दिनों सब लोग इस्तेमाल करने लगे हैं, जैसे कि फोन पे, गूगल पे (google pay), पेटीएम इत्यादी. इन्हीं ऐप्स के जरिए रोजमर्रा के भुगतान तक होने लगे हैं. दूध की थैली खरीदनी हो या बिस्किट का पैकेट खरीदना हो, पेमेंट तो UPI (Unified Payment Interface) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved