नई दिल्ली । सुनीता केजरीवाल (Sunita Kejriwal) गुजरात में (In Gujarat) चुनाव प्रचार कर सकती हैं (Can Election Campaign ) । आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल गुजरात में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर सकती हैं।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि गुजरात में स्टार प्रचारकों की लिस्ट जल्द जारी की जाएगी। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उम्मीद है कि सुनीता केजरीवाल मतदाताओं को संदेश देने में अधिक सक्रिय भूमिका निभाएंगी। अब जब आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत मिल गई है तो उनके दिल्ली और अन्य राज्यों में प्रचार की कमान संभालने की संभावना है।
बता दें कि इस समय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। उनकी गिरफ्तारी ने स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर राजनीतिक समीकरणों को उलट दिया है, विशेष रूप से लोकसभा चुनावों के लिए आप के प्रयासों को प्रभावित किया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved