img-fluid

UP के मुजफ्फरपुर में 13 साल की लड़की से 28 दिन तक दुष्कर्म

August 07, 2023

मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)। मुजफ्फरपुर के नगर थाना (city ​​police station) के एक मोहल्ला की 13 वर्षीय नाबालिग को 28 दिन तक बंधक बनाकर (hostage) उसके साथ गलत (rape) काम किया गया। इसके बाद अपहर्ताओं ने उसके माता-पिता को कॉलकर सरैया बुलाया और उसे सौंप दिया। घर आने के बाद उसने मां को अपनी आप बीती सुनाई। इसके बाद रविवार को पीड़िता मां के साथ नगर थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। मामले में एफआईआर के लिए मां ने आवेदन सौंपा है।



पुलिस को बताया है कि बीते 9 जुलाई की रात सारे लोग खाना खाकर सो गए थे। देर रात में अचानक सरैया थाना के जैतपुर ओपी इलाके के सिसवनिया गांव के आरोपित ने कई लोगों के साथ घर पर धावा बोला और उसकी 13 वर्षीय बेटी को उठाकर गाड़ी से ले गए। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की। मां ने नगर थाने में दिए आवेदन में कहा है कि उस दिन भी उसने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस स्तर से कार्रवाई नहीं की गई।

कॉल करके कहा बेटी को ले जाओ
बीते पांच अगस्त को अचानक रात करीब आठ बजे एक अज्ञात नंबर से कॉल आयी। फोन करने वाले ने बताया कि तुम्हारी बेटी सरैया चौक पर है। इसे आकर ले जाओ। इसके बाद वह मोहल्ला के लोग के साथ सरैया पहुंची। जहां बेटी लावारिस स्थिति में मिली। उसे शनिवार रात सरैया से लेकर लोग घर पहुंचे और पूछताछ में बेटी ने आपबीती बताई। उसने बताया कि आरोपित युवक अपने दोस्तों के साथ मिलकर कई बार उसके साथ गलत काम किया। इसके बाद रविवार को एफआईआर के लिए नगर थाने में मां ने आवेदन सौंपा।

नगर थानेदार विजय कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की मेडिकल जांच कराने के साथ सोमवार को न्यायालय में 164 के तहत बयान दर्ज कराया जाएगा। पीड़िता के बयान के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि सरैया के आरोपित से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी। वह नंबर लेकर बात करने लगा। घर से उठाकर ले जाने के बाद छह दोस्तों के साथ मिलकर गंदा काम किया।

Share:

  • नूंह में जारी रहेगा इंटरनेट पर बैन, कर्फ्यू में छूट के घंटे बढ़ाए गए, बैंक- ATM आज खुलेंगे

    Mon Aug 7 , 2023
    नूंह: सांप्रदायिक झड़पों (Communal Clashes) में 6 लोगों की मौत के बाद हरियाणा के नूंह (Nuh) जिले में हालात का अंदाजा लगाने के लिए आज बैंक और एटीएम खोले जाएंगे. इसके साथ ही अधिकारियों ने साफ कहा कि नूंह में इंटरनेट पर प्रतिबंध (Internet Ban) तब तक जारी रहेगा, जब तक इलाके में हालात सुधर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved