img-fluid

छत्तीसगढ़ में विकास या तो कांग्रेस के पोस्टर-बैनर में दिखता है या यहां के नेताओं की तिजोरी में – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

October 03, 2023


जगदलपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा, छत्तीसगढ़ में (In Chhattisgadh) विकास (Development) या तो कांग्रेस के पोस्टर-बैनर में (Either in the Posters and Banners of Congress) दिखता है (Is Visible) या यहां के नेताओं की तिजोरी में (Or in the Coffers of its Leaders) ।


छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “कांग्रेस ने सिर्फ 5 साल में छत्तीसगढ़ की जो हालत की है उसे पूरा देश देख रहा है। इनके विधायकों और मंत्रियों ने जो कारनामे किए हैं उससे हर कोई त्रस्त है। छत्तीसगढ़ में अपराध चरम पर है, हत्याओं के मामले में छत्तीसगढ़ अग्रणी राज्य की श्रेणी में पहुंच गया है, कभी-कभी तो लगता है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में आपराधिक मामलों में स्पर्धा चल रही है।”

जगदलपुर में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कल से कांग्रेस ने एक अलग राग अलापना शुरू कर दिया है, ये कहते हैं जितनी आबादी, उतना हक। मैं कहता हूं इस देश में अगर सबसे बड़ी कोई आबादी है तो वह गरीब है इसलिए गरीब कल्याण ही मेरा मकसद है।” प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “छत्तीसगढ़ में विकास या तो कांग्रेस के पोस्टर-बैनर में दिखता है या यहां के नेताओं की तिजोरी में दिखता है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को अगर कुछ दिया है तो वह है झूठा प्रचार और घोटालेबाज सरकार… इसलिए आज छत्तीसदढ़ के कोने-कोने से आवाज़ आ रही है- और नहीं साहिबो, बदल के रहिबो।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस की तुलना में भाजपा सरकार 5 गुना ज्यादा बजट देती है… भाजपा सरकार ने ही 15 नवंबर यानी भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय दिवस घोषित किया… हमने जनजातीय वर्ग के छात्रों को दी जा रही छात्रवृत्ति को भी ढाई गुना कर दिया है।”

Share:

  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया स्टेट मीडिया सेंटर का भूमि-पूजन | Chief Minister Shivraj Singh Chouhan performed Bhoomi Pujan of State Media Centre.

    Tue Oct 3 , 2023
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved