img-fluid

जन्नत की सैर, 72 हूरों का दीदार… ख्वाब दिखा नाबालिग का कराया धर्म परिवर्तन

April 01, 2024

फरीदाबाद: दिल्ली से सटे फरीदाबाद में 17 वर्षीय नाबालिक स्कूली छात्र के धर्म परिवर्तन किए जाने का मामला सामने आया है. परिजनों को इस बात का खुलासा तब हुआ जब उनका बेटा रमजान के महीने में रोजे रख रहा था. छात्र की मां ने एक डॉक्टर और उसकी रशियन पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. छात्र के मामा ने आरोपी डॉक्टर और उसकी पत्नी पर जन्नत में 72 हूरों का सपना दिखाकर धर्म परिवर्तन कराए जाने का आरोप लगाया है.

पुलिस मामले की जांच कर रही है. परिजनों ने नाबालिग छात्र को समझाने की कोशिश की लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ा है. वह नमाज पढ़ रहा है और रोजे रख रहा है. परिजनों का आरोप है कि उनके बेटे का माइंड वॉश किया गया है. उनका कहना है कि उनका बेटा एक मुस्लिम परिवार के साथ देशी-विदेशी आतंकवादी संगठनों के संपर्क में है. उसे जेहादी बनाया जा रहा है.

जन्नत जाने का दिखाया ख्वाब
नाबालिग छात्र की मां ने धर्म परिवर्तन कराने वाले मुस्लिम परिवार के खिलाफ सेक्टर 75 स्थित बीपीटीपी थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है. छात्र के मामा का आरोप है कि उनका भांजा 17 वर्ष का था तब 2023 में ग्रेटर फरीदाबाद स्थित ओमेक्स न्यू हाइट्स में रहने वाले डॉक्टर फैजान और उनकी पत्नी नूरी ने उसे अपने जाल में फंसाकर कलमा पढ़वा दिया. फैजान ने उनके भांजे को बताया कि अब तुम मुसलमान हो गए हो.


मामा ने आरोप लगाते हुए बताया कि डॉक्टर फैजान और उसकी पत्नी नूरी ने उनके भांजे को जन्नत में जाने और 72 हूरों का ख्वाब भी दिखाया था. उन्होंने बताया कि डॉक्टर फैजान रसिया से पढ़ाई करके आया है. उसकी पत्नी नूरी रसिया की ही है.

धर्म परिवर्तन का ऐसे लगा पता
परिजनों ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी तब हुई जब उनका भांजा एक एग्जाम के लिए फॉर्म भर रहा था. जहां पर उसने धर्म के कॉलम में अपना धर्म मुस्लिम लिखा था. तब उन्हें उसकी गतिविधि पर शक हुआ था. उनका कहना है कि इस बात का यकीन तब और ज्यादा हुआ जब वह फैजान और उसकी पत्नी के कहने पर रोजे रखने लगा.

परिजनों ने बताया कि बेटे को बार-बार समझाया लेकिन वह गुस्सा हो जाता और अपने माता-पिता के साथ झगड़ा करता. इस मामले में थाना बीपीटीपी के SHO जोगिंदर सिंह ने बताया कि छात्र द्वारा एक विशेष समुदाय के दबाव में आकर धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत उसकी मां ने थाने में दर्ज कराई है. फिलहाल शिकायत के आधार पर जो भी कार्रवाई होगी वह अमल में लाई जाएगी.

Share:

  • आज पूरी दुनिया में आरबीआई की पहचान उसके प्रोफेशनलिज्म और कमिटमेंट से बनी है - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

    Mon Apr 1 , 2024
    मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि आज पूरी दुनिया में (Today all over the World) आरबीआई की पहचान (RBI is Recognized) उसके प्रोफेशनलिज्म और कमिटमेंट से (Due to its Professionalism and Commitment) बनी है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की आज 90वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुंबई में आरबीआई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved