img-fluid

10 बच्चों के अब्बा ने 20 साल की लड़की से किया निकाह, जज साहब ने लगाया एक लाख रुपये का जुर्माना

November 13, 2024

मेवात: हरियाणा के मेवात (Mewat) से अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां 10 बच्चों की अब्बा (Father) ने 20 साल की लड़की (Girl) से निकाह (Married) कर लिया. फिर कोर्ट (Court) पहुंच गया. वहां बोला कि उसे कोई धमकी दे रहा है. कपल ने कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई. लेकिन जज साहब (Judge Sahab) ने उल्टा उन पर ही 1 लाख रुपये (Rs 1 Lakh) का जुर्माना लगा दिया. अब दोनों को पीजीआई पूअर फंड में जुर्माने की राशि देनी होगी.

जानकारी के मुताबिक, मेवात में 10 बच्चों के पिता ने एक 20 साल की युवती से निकाह किया था. फिर अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी थी. मामला पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट तक पहुंचा. जज ने सुनवाई में कहा कि जोड़े ने जानबूझकर कर कई तथ्य छिपाकर सुरक्षा मांगी गई है. जबकि, उन्हें जान से मार डालने की धमकी किसने दी, ये स्पष्ट नहीं है.


दरअसल, हाईकोर्ट में हर रोज ही प्रेमी जोड़ों के केस आते हैं जो घर से भाग कर शादी कर लेते हैं. फिर हाइकोर्ट से सुरक्षा मांगते हैं. लेकिन एक बेहद ही अजीब केस हाईकोर्ट में आया. यहां पर मुस्लिम प्रेमी जोड़े में से जो लड़का है वो पहले से न सिर्फ शादीशुदा है, बल्कि 10 बच्चों का बाप भी है. 10 बच्चों के पिता ने 10 साल 20 साल छोटी लड़की से निकाह किया.

याचिका में आधार कार्ड लगाना पड़ता है, लेकिन याचिका में लड़की का आधार कार्ड इस तरह लगाया गया कि लड़की पहचान ही न की जा सके. आधार कार्ड की जो कॉपी लगाई गई, वो बेहद डार्क थी, जिसमें लड़की की सही से पहचान नहीं हो पा रही थी. यह बात भी सुनवाई के दौरान सामने आई कि लड़के की पहले एक शादी हो चुकी है और उसके 10 बच्चे हैं.

Share:

  • थाने के अंदर फाइलों में छिपी थीं 500-500 के नोटों की गड्डियां, मिला इतना कैश

    Wed Nov 13 , 2024
    जयपुर: जयपुर (Jaipur) से एक पुलिस कॉन्स्टेबल (Police Constable) को गिरफ्तार (Arrest) करने का मामला सामने आया है, जहां एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) की टीम औचक निरीक्षण के लिए निकली और भरतपुर के महिला पुलिस थाने पहुंची. यहां एंटी करप्शन ब्यूरो को 4.54 लाख रुपये की संदिग्ध नकदी बरामद हुई. इस पूरे मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved