img-fluid

भाभी को चुपके-चुपके ताक रहा था देवर, भैया ने टोका तो लाया कुल्हाड़ी, फिर…

December 17, 2024

गुना: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में रिश्तों को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक (Young Men) ने अपने मामा के दो बेटों (Son) को कुल्हाड़ी से हमला करके मार डाला. तीसरे ने जैसे-तैसे वहां से भागकर अपनी जान बचाई. युवक मामा के बेटे की पत्नी यानि अपनी ही भाभी को रात के समय चुपके-चुपके ताक रहा था. भाई ने जब उसे ऐसा करते देख लिया तो उसने उसे खूब लताड़ लगाई. बस यही बात युवक को पसंद नहीं आई.

वो गुस्से में अपने घर गया. वहां से वो कुल्हाड़ी उठाकर लाया. साथ ही वो अपने सगे भाइयों को भी ले आया. जिस भाई ने उसे डांटा था, पहले उस पर कुल्हाड़ी से हमला किया. इससे भाई की मौत हो गई. चीख-पुकार सुनकर अन्य दो भाई भी बीच बचाव के लिए आए. युवक ने उन पर भी हमला कर दिया. एक की मौत हो गई, जबकी दूसरा वहां से भाग गया. इससे उसकी जान बच गई. फिलहाल चारों आरोपी फरार हैं. पुलिस उसकी तलाश में जुटी है.


करीब एक हफ्ते पहले बबलू बारेला अपनी पत्नी के साथ खेत पर बनी टपरिया पर सो रहा था. तभी बुआ का लड़का सुरभ सिंह छिपकर उन्हें देख रहा था. बबलू ने उसे देख लिया और फटकार लगाकर वहां से भगा दिया. गुस्साए सुरभ सिंह ने इसी का बदला लेने के लिए अपने भाई प्रहलाद, ब्यार सिंह और गंगा सिंह को लेकर खेत पर आया और हत्या को अंजाम दिया. मृतक बबलू अपने भाई प्रताप और अनिल के साथ ट्यूबवेल से मोटर निकाल रहे था. पास में ही ट्रैक्टर के पीछे से आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. इस बीच अनिल जान बचाकर वहां से भाग गया.

प्रताप और बबलू की कुल्हाड़ी के हमले में मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने कहा- जल्द ही चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

Share:

  • ‘हक चाहिए, नहीं निभाया वादा’ पहली पत्नी का सिंगर उदित नारायण पर आरोप

    Tue Dec 17 , 2024
    सुपौल: बिहार (Bihar) के सुपौल की फैमिली कोर्ट (Family Court) का एक आदेश चर्चा में है. फैमिली कोर्ट ने बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण (Udit Narayan) पर 10 रुपये का आर्थिक दंड लगाया है. दरअसल, उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना नारायण झा (Ranjana Narayan Jha) ने कोर्ट में गायक के ऊपर सेक्शन 9 (दाम्पत्य जीवन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved