
नई दिल्ली: पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके (Pakistan and POK) में 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबादू कर दिया था, इसमें जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर और लश्कर-ए-तैयबा का गढ़ भी शामिल है. भारत ने इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था. पाकिस्तान भले ही शेखी बघार ले, लेकिन उसकी हालत बहुत ज्यादा खराब है. पाकिस्तान में पिछले 5 महीनों के दौरान इंटरनल कॉन्फ्लिक्ट्स, आतंकी घटनाओं और भारत द्वारा की गई जवाबी कार्रवाइयों के चलते भारी संख्या में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मौत हुई है.
खुफिया एजेंसियों की ताजा रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि 2025 की शुरुआत से अब तक पाकिस्तान ने अपने हालिया वर्षों के मुकाबले सबसे ज़्यादा नुकसान झेला है, विशेषकर बलूचिस्तान और एलओसी के आसपास के इलाकों में. रिपोर्ट के मुताबिक सिर्फ बलूचिस्तान में पिछले 5 महीने में 350 से ज़्यादा बड़े हमले और लगभग 20 छोटे पैमाने पर घात लगाकर हमले हुए हैं.
इन हमलों में पाकिस्तान के सुरक्षाबलों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है. ऑपरेशन सिंदूर के शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान में 191 नागरिक आंतरिक संघर्षों और आतंकी घटनाओं में हताहत हुए. वहीं, पुलिस और अन्य सुरक्षाबलों के 398 जवान हताहत हुए हैं, जो कि पिछले कई वर्षों में सबसे ज्यादा है. ये आंकड़े ऑपरेशन सिंदूर के पहले के हैं.
6-7 मई की रात भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान और पीओके में 9 ठिकानों पर हमला किया. इसके बाद 9-10 मई को 11 हाई-वैल्यू पाकिस्तानी एयर फोर्स और सैन्य ठिकानों पर भारत ने सटीक कार्रवाई की. जिसमें 23 टारगेट्स को LoC पर निशाना बनाया गया. ये कार्रवाई 1,420 किलोमीटर के दायरे में फैली हुई थी, जो कराची के मालिर से लेकर पीओके के कोटली तक फैली हुई थी.
भारत की इस जवाबी कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. जबकि पाकिस्तान में 20-26 लोग घायल हुए थे. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक 13 पाकिस्तानी जवान 9-10 मई को हुई कार्रवाई में हताहत हुए, जबकि LoC पर 35-40 पाकिस्तानी जवान घायल हुए. भारतीय हमलों में पाकिस्तान में 35 से अधिक सैनिक घायल हुए हैं.
इन आंकड़ों से साफ है कि पाकिस्तान को न सिर्फ आतंकियों को पनाह देने की नीति का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, बल्कि भारत की आतंक विरोधी नीति और सैन्य रणनीति से उसे ज़बरदस्त नुकसान हो रहा है. ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान को बुरी तरह झकझोर दिया है और अब वहां आंतरिक स्थिति भी लगातार अस्थिर हो रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved