
नई दिल्ली । यूपी के आगरा (Agra, UP)में बीए की छात्रा से गैंगरेप(gang rape with a student) और ब्लैकमेल (blackmail)करने के मामले में पुलिस (Police)ने एक आरोपित को गिरफ्तार(the accused arrested) किया है। अन्य की तलाश की जा रही है। मुकदमे में आरोपियों के परिजन भी नामजद हैं। उन पर धमकाने का आरेाप है। छात्रा भयभीत है। उसने कॉलेज जाना छोड़ दिया है। आरोपित के पास छात्रा के अश्लील फोटो और वीडियो थे। उन्हें वायरल करने की धमकी देकर दो लाख रुपये की रंगदारी भी वसूली थी।
मामला सदर थाना क्षेत्र का है। छात्रा के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस को बताया कि बेटी कॉलेज जाती थी। रास्ते में नैनाना जाट निवासी गजेंद्र व आकाश बेटी को परेशान करते थे। उसका पीछा करते थे। आरोपियों ने बेटी को माफी मांगने के बहाने बुलाया था। उसके साथ फोटो खींच लिए। फोटो एडिट करके अश्लील बना लिए। उन्हें वायरल करने की धमकी देकर बेटी को ब्लैकमेल करने लगे। कई बार में बेटी से दो लाख रुपये वसूल लिए। फोटो डिलीट करने के बहाने बुलाया। नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसे बेहोश कर दिया।
उसके साथ गजेंद्र व आकाश ने दुराचार किया। बेटी का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद से बेटी परेशान रहने लगी। जानकारी पर वह आरोपियों के घरवाले के पास गए। उनसे शिकायत की तो वे भी आरोपियों का पक्ष लेने लगे। उनके साथ मारपीट कर उन्हें भगा दिया। छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि आरोपित बेटी को उठाकर डेयरी फार्म पर ले गए थे। वहां उसकी हत्या का प्रयास भी किया। 22 जून को पीड़िता के पिता की तहरीर पर सदर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मुकदमे में नामजद आरोपित गजेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मुकदमे में गजेंद्र के पिता सुरेश चंद्र, भाई अमित के अलावा आकाश उसके पिता दिनेश व रिश्तेदार रेवती प्रसाद नामजद हैं। इंस्पेक्टर सदर विजय विक्रम सिंह ने बताया कि अन्य आरोपियों के संबंध में विवेचक इंस्पेक्टर शेर सिंह द्वारा साक्ष्य संकलित किए जा रहे हैं। साक्ष्यों के आधार पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved