नई दिल्ली । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)के जबलपुर शहर (Jabalpur city)से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है, जहां पर एक व्यक्ति ने कम से कम पांच पिल्लों (five puppies)को पीट-पीटकर मार डाला। इस बारे में गुरुवार को जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी पिल्लों के भौंकने से परेशान हो गया था और इसी वजह से गुस्से में आकर उसने सभी को मार डाला। यहां तक कि जब कुछ पशु प्रेमियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने उनके साथ भी गाली-गलौज और दुर्व्यवहार किया।
आधारताल पुलिस स्टेशन हाउस ऑफिसर पीके कुमरे ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी की पहचान राजेश दहिया के रूप में हुई है, जिसे महाराजपुर इलाके में छोटे कुत्तों को मारने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि पिल्ले रात भर भौंकते रहते थे, जिससे पूरा इलाका परेशान रहता था।
कुमरे ने कहा, ‘हमें शिकायत मिली थी कि आरोपी दहिया ने 30 जून की रात को एक स्कूल के पास पांच से छह पिल्लों को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला।’ कुछ पशु प्रेमियों ने पुलिस को आरोपी की इस वहशियाना हरकत का वीडियो भी दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृत पिल्लों में से एक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि जब पशु प्रेमियों ने दहिया से इस घटना के बारे में पूछा तो उसने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया। उन्होंने बताया कि दहिया पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अश्लील कृत्य और गीत) और 325 (पशुओं को मारना या अपंग करना) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved