img-fluid

21 जुलाई को निकला तबादला आदेश छुपाया… हाईकोर्ट स्टे न मिलने से खुली पोल

July 31, 2025

  • पंजीयन विभाग में नया फर्जीवाड़ा, कलेक्टर नेताबड़तोड़ दोनों अफसरों को किया कार्यमुक्त

इंदौर। एक तरफ पंजीयन विभाग में फर्जी रजिस्ट्री कांड की गूंज है, तो दूसरी तरफ ईओडब्ल्यू जांच की चपेट में आए वरिष्ठ जिला पंजीयक अमरेश नायडू ने एक और फर्जीवाड़ा किया और 21 जुलाई को निकला अपना तबादला आदेश ही छुपा लिया और परवारे हाईकोर्ट में स्टे के लिए याचिका लगा दी। हालांकि स्टे हासिल नहीं हुआ और तबादला आदेश की पोल अलग खुल गई, जिसके चलते कलेक्टर ने ताबड़तोड़ कार्यमुक्त कर दिया। पहले से ही देवास तबादला हुए वरिष्ठ जिला पंजीयक दीपक शर्मा को भी कार्य मुक्त किया गया। हालांकि उनके कार्यकाल में पंजीयन विभाग ने कई सफलताएं हासिल कीं और राजस्व भी बढ़ा, तो फर्जी रजिस्ट्री कांड उजागर करने में भी उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही।


दूसरी तरफ पिछले दिनों ईओडब्ल्यू ने 13 करोड़ रुपए की स्टाम्प ड्यूटी चोरी के मामले में प्रकरण पंजीबद्ध किए, जिसमें श्री नायडू भी फंसे। 21 जुलाई को उनका तबादला आदेश भोपाल से जारी हो गया था। मगर सूत्रों का कहना है कि डिप्टी सेक्रेटरी और एक बाबू के जरिए यह आदेश भोपाल में ही रोककर रखा गया और इंदौर नहीं भिजवाया। मगर कल जब प्रमुख सचिव को जानकारी पता लगी तो कलेक्टर से कहकर ताबड़तोड़ कार्यमुक्त करवाया। दरअसल हाईकोर्ट में लगी याचिका के चक्कर में ही यह पोल खुली,क्योंकि ईओडब्ल्यू ने भी इस संबंध में जानकारी मांगी कि केस डायरी कोर्ट में प्रस्तुत करना है।

Share:

  • 'भगवाधारी आज बाइज्जत बरी', मालेगांव ब्लास्ट केस के फैसले पर बोले टी राजा सिंह

    Thu Jul 31 , 2025
    डेस्क: महाराष्ट्र के मालेगांव (Malegaon) में 2008 में हुए धमाके के मामले में गुरुवार (31 जुलाई, 2025) को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (National Investigation Agency) की स्पेशल कोर्ट (Special Court) का फैसला आया है, जिसमें साध्वी प्रज्ञा समेत सभी 7 आरोपियों को बरी कर दिया गया है. इस फैसले को लेकर नेताओं के बयान आने शुरू […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved