img-fluid

भूकंप के बाद अफगानिस्तान में हालात खराब, अस्पताल में डॉक्टरों की कमी

September 02, 2025

डेस्क: अफगानिस्तान (Afghanistan) के जलालाबाद (Jalalabad) में रविवार रात आए 6 तीव्रता के भूकंप (Earthquake) की वजह से 800 से ज्यादा लोग मारे गए और 2,500 से ज्यादा घायल हुए हैं. यहां के अस्पतालों (Hospital) में डॉक्टर (Doctor) और सुविधा की कमी है. मलबे में दबे लोगों के रेस्क्यू के भी इंतजाम नहीं हो पा रहे हैं. तालिबान प्रशासन (Taliban Administration) ने दुनियाभर से लोगों के इलाज और रेस्क्यू के लिए मदद मांगी है.


  • कुनार प्रांत पर भूकंप का सबसे ज्यादा असर हुआ है. यहां के निवासी सादिकुल्लाह ने बताया कि एक तेज धमाके की वजह से उनके नींद खुली. उन्होंने 3 बच्चों को बचाया, लेकिन घर की छत उनके ऊपर गिरने गई और परिवार के बाकी सदस्यों तक नहीं पहुंच सके. वह घर के मलबे में 4 घंटे तक फंसा रहे और बाहर नहीं निकल पा रहे थे. उनकी पत्नी और दो बेटों की मौत हो गई, पिता घायल हैं.

    कुनार के ही एक और शख्स मोहम्मदी ने कहा कि कल पूरी रात डर और चिंता में बीती. हमे लग रहा था कि दूसरा भूकंप कभी भी आ सकता है. हमें एम्बुलेंस और डॉक्टरों की जरूरत है. हमें घायलों को बचाने और शवों को निकालने के लिए हर संभव मदद चाहिए. वहीं नांगरहार अस्पताल में यामा बारिज ने बताया यहां भर्ती लोग अभी भी सदमे में हैं. अस्पताल में 460 पीड़ितों को इलाज के लिए लाया गया है. अस्पताल में संसाधनों की भारी कमी है.

    Share:

  • उमर खालिद और शरजील इमाम 5 साल से जेल में बंद, जमानत पर आज HC सुनाएगा फैसला

    Tue Sep 2 , 2025
    नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी दिल्ली में 2020 में हुए दंगों से जुड़ी साजिश के मामले में आरोपी उमर खालिद (Umar Khalid) और शरजील इमाम (Sharjeel Imam) की जमानत याचिकाओं (Bail Petitions) के मामले में आज दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) फैसला सुनाएगा. पिछले 5 साल से UAPA मामले में ये आरोपी जेल में बंद हैं. जस्टिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved