img-fluid

‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में बिल गेट्स भी आएंगे नजर, शूट किया गया खास सेग्मेंट

October 22, 2025

मुंबई। स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और दुनिया के सबसे प्रभावशाली उद्योगपतियों में से एक बिल गेट्स (Bill Gates) कैमियो करने वाले हैं। जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लग रहा है, लेकिन ये सच है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिल गेट्स और स्मृति ईरानी ने साथ में एक खास सेग्मेंट शूट किया है।

वीडियो कॉल पर होगी बातचीत

खास बात यह है कि बिल गेट्स सिर्फ एक झलक दिखाकर गायब नहीं होंगे, बल्कि वे तीन एपिसोड में नजर आएंगे। ईटाइम्स को शो से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कहानी में एक मोड़ ऐसा आएगा, जहां स्मृति ईरानी और बिल गेट्स वीडियो कॉल पर बातचीत करते हुए दिखेंगे। यह बातचीत सिर्फ एक सामान्य चैट नहीं होगी, बल्कि इसमें एक गंभीर सामाजिक संदेश छिपा होगा।



किस विषय पर होंगे ये तीन एपिसोड्स?

सूत्रों के मुताबिक, बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन लंबे समय से नवजात शिशुओं की मृत्यु दर को कम करने और उनके स्वास्थ्य को लेकर काम कर रहा है। यही विचार ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में भी बुना गया है। शो के निर्माता और स्मृति ईरानी चाहते हैं कि यह सीरियल केवल एंटरटेनमेंट तक सीमित न रहे, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाने का जरिया भी बने।

सूत्र ने क्या कहा?

बताया जा रहा है कि इस खास सेग्मेंट में बिल गेट्स अपने फाउंडेशन के कार्यों और बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ी पहलों पर बात करेंगे, जबकि स्मृति ईरानी का किरदार इस संदेश को दर्शकों तक पहुंचाएगा।

Share:

  • किडनैपिंग, पिटाई, फिर पिलाया पेशाब… दलित ट्रक ड्राइवर संग जानवरों से भी बदतर सलूक, तीन अरेस्ट

    Wed Oct 22 , 2025
    भिंड: मध्य प्रदेश के भिंड (Bhind) में दिवाली (Diwali) के पावन असर पर तीन बदमाशों (Scoundrels) ने एक दलित ट्रक ड्राइवर (Truck Driver) को किडनैप किया. उससे मारपीट कर जबरन पेशाब भी पिलाया. हाालांकि, पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है लेकिन अब इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. मुख्यमंत्री मोहन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved