img-fluid

MP में किसानों को घर बैठे मिलेगी खाद! कृषि मंत्री ने कही बड़ी बात

October 31, 2025

सीहोर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में खाद संकट पर प्रदेश के कृषि मंत्री ने घर-घर खाद पहुंचाने की बात कह दी। एदल सिंह कंषाना (Edal Singh Kanshana) ने कहा कि हमारी सरकार बहुत सजग है। यहां एक शब्द भी किसान का आता है, तुरंत हम खाद लेकर उनके घर पहुंचेंगे। कौन सा खाद चाहिए वह भी बताएं, वह भी भेजेंगे।

दरअसल, आज राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने मुख्यालय स्थित आरएके कृषि महाविद्यालय में आयोजित समारोह में नवनिर्मित कन्या छात्रावास भवन और एरोपोनिक्स इकाई का लोकार्पण किया। इस मोके पर किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने खाद समस्या को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘हमारी सरकार किसानों की बात पर सजग है। किसानों को खाद की समस्या नहीं आने देंगे, किसान के घर खाद भेजेंगे। जो खाद चाहिए वह खाद भेजेंगे।’


गौरतलब है कि जिले में अलग-अलग गांवों से इन दिनों खाद संकट की तस्वीरें सामने आ रही हैं। सोसायटियों के सामने खाद की लम्बी कतारें लग रही हैं। किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। अब मंत्री ने यह बयान यूं ही दे दिया, या फिर सच में किसानों को आगामी दिनों में राहत मिलती है, यह देखने वाली बात है।

Share:

  • भारतीय हॉकी टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी का निधन, प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे

    Fri Oct 31 , 2025
    नई दिल्ली: 1972 म्यूनिख ओलंपिक (1972 Munich Olympics) में भारत का मान बढ़ाने वाले ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मनुएल फ्रेडरिक (Bronze medalist Manuel Friedrich) का शुक्रवार को निधन हो गया. 31 अक्टूबर को उन्होंने आखिरी सांस ली. वह 10 महीनों से प्रोस्टेट कैंसर (prostate cancer) से जूझ रहे थे. हालांकि अब उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved