img-fluid

इंदौर: शराब के नशे में कॉलेज बस का चालक लहराकर चला रहा था बस, कार्रवाई

November 01, 2025

मुंह में ब्रिथ एनालाइजर लगाकर चेक किया तो नशे में निकला ड्राइवर

इंदौर। एक निजी कॉलेज बस (College bus) का चालक (driver) शराब (Liquor) के नशे में बस को लहराकर चला रहा था। बस में स्कूल के बच्चे भी सवार थे। जब लोगों ने उसे इस तरह बस चलाते हुए देखा तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस (Police) ने उस पर कार्रवाई की।



एरोड्रम पुलिस ने बताया कि बिजासन टू एयरपोर्ट रोड पर कॉलेज बस वाले को रुकवाया गया। दरअसल सूचना मिली थी कि कॉलेज बस का चालक स्कूल बस को लहराते हुए अंधाधुंध गति से चला रहा है। इसके बाद बस का पीछा कर बस को रोका गया और जांच की तो उसमें बच्चे सवार थे। बस चालक के मुंह में ब्रिथ एनालाइजर लगाकर देखा तो वह शराब पीया पाया गया। इसके बाद बस को थाने ले जाकर उसके चालक पर कार्रवाई की गई। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों एरोड्रम इलाके में एक बेकाबू ट्रक चालक ने ट्रक को अंधाधुंध गति से चलाते हुए कई वाहन चालकों को टक्कर मार दी थी। इसके बाद पुलिस और प्रशासन ने वाहन चालकों पर लगाम लगाने के लिए कई कार्रवाई भी की थी।

कारो की भिड़ंत में टाइल्स कारोबारी के बेटे की मौत
इंदौर। हातोद क्षेत्र में दो कारों की भिडं़त में एक टाइल्स कारोबारी के बेटे की मौत हो गई। 24 साल के अभिषेक पिता दिलीप निवासी भांगिया के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। वह साथी पवन के साथ यशवंत सागर से लौट रहा था, तब हातोद के पास एक कार वाले ने दोनों की कार को टक्कर मार दी। हादसे में अभिषेक की मौत हो गई, जबकि पवन को भी चोटें आईं।

बस मुड़ी तो दरवाजे पर खड़ा क्लीनर गिरा, पहिए में आने से मौत

इंदौर से सनावद के लिए निकली बस के क्लीनर की उसी बस के पहिए में आने से मौत हो गई। बस रफ्तार में थी और जैसे ही मोड़ पर मुड़ी तो क्लीनर चलती बस से गिर गया।

सिमरोल पुलिस ने बताया कि घटना चोरल की है। मां शारदा ट्रेवल्स की बस कल शाम इंदौर से सनावद के लिए निकली थी। बस जैसे ही चोरल पहुंची और मोड़ में मुडऩे लगी तो बस के दरवाजे के पास लगे एंगल को पकडक़र खड़े क्लीनर 19 वर्षीय अभय पिता दिनेश निवासी ग्राम छैगांव खंडवा का हाथ एंगल से छूटा और वह सडक़ पर गिर गया। इसके बाद उस पर से बस का पहिया गुजर गया और उसकी मौत हो गई।

Share:

  • इंदौर: सरेराह युवती से छेड़छाड़, थप्पड़ जड़ा, मनचले को सिखाया सबक फिर पुलिस को सौंपा

    Sat Nov 1 , 2025
    इंदौर। एक युवती (Woman) के साथ छेड़छाड़ करने वाले मनचले (mischievous) ने विरोध करने पर युवती को थप्पड़ (slapped) मार दिया। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूटा और मनचले को उन्होंने सबक सिखाकर पुलिस (police) को सौंपा। अन्नपूर्णा इलाके के निजी कोचिंग संस्थान के बाहर की घटना है। इकबाल नामक युवक यहां से गुजर रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved