img-fluid

MP: बैतूल में एंबुलेंस से गौवंश की तस्करी…. महाराष्ट्र भेजे जा रहे 10 पशुओं को पुलिस ने बचाया

November 21, 2025

बैतूल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल जिले (Betul district) से गोवंश तस्करी का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक तस्करों ने डायल 108 वाली एंबुलेंस (Dial 108 Ambulance) का इस्तेमाल इस काम के लिए किया। आपातकालीन सेवाओं (Emergency services) के दुरुपयोग का मामला सामने आया, तो पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए तत्काल एक्शन लिया और 10 गौवंशों की जान बच गई।

पुलिस विभाग के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक, 19 नवंबर की रात मासोद क्षेत्र में गश्त के दौरान सूचना मिली कि मुलताई मार्ग से एक एंबुलेंस में गौवंश भरकर महाराष्ट्र की ओर अवैध रूप से भेजे जा रहे हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय हुई और बिसनूर जोड़ पर चेकिंग प्वाइंट जमाया गया।


संदिग्ध एंबुलेंस आज तड़के करीब साढ़े तीन बजे मुलताई रोड से तेज रफ्तार में आती दिखी। एंबुलेंस को रोकने का संकेत दिया गया, लेकिन चालक ने वाहन को मोड़कर फरार होने की कोशिश की। पुलिस ने तुरंत पीछा किया। भागते-भागते आरोपी चालक एक घर के पास वाहन छोड़कर अंधेरे में गायब हो गया। वाहन की नंबर प्लेट महाराष्ट्र के नंबर की पाई गई। जब पुलिस ने एंबुलेंस के पीछे का दरवाजा खोला तो दृश्य अत्यंत दर्दनाक था। अंदर 10 गौवंश क्रूरतापूर्वक रस्सियों से बांधे गए थे। उनके मुंह और पैर कसकर बांधे हुए थे, जिससे हिलने-डुलने की भी जगह नहीं थी।

प्राथमिक जांच में पता चला कि इन्हें वध के लिए महाराष्ट्र भेजा जा रहा था। पुलिस ने मौके पर ही एंबुलेंस और सभी 10 गौवंश (अनुमानित कीमत चार लाख 78 हजार रुपए) जब्त कर लिए। फरार आरोपी के खिलाफ थाना मुलताई में मध्यप्रदेश गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।

Share:

  • MP : अब 7 आयुर्वेदिक दवाएं टेस्टिंग में फेल, बच्ची की मौत के बाद बिक्री पर लगी रोक

    Fri Nov 21 , 2025
    छिंदवाड़ा. मध्य प्रदेश (MP) के छिंदवाड़ा (Chhindwara) जिले में जहरीले कफ सिरप (Toxic cough syrups) से बच्चों की मौत के मामले के बाद प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. ग्वालियर स्थित प्रयोगशाला से आई रिपोर्ट में सात आयुर्वेदिक दवाएं (7 Ayurvedic medicines) गुणवत्ता मानकों पर खरी नहीं उतरीं. इसके बाद आयुष विभाग (AYUSH Department) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved