
हैदराबाद: तेलंगाना (Telangana) की राजधानी हैदराबाद (Hyderabad) में शमशाबाद स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (RGIA) को आज फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी मिलते ही बहरीन से हैदराबाद आ रही गल्फ एयर की फ्लाइट GF274 को मुंबई एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया. वहीं पुलिस डॉग और बम स्कवायड को लेकर मौके पर पहुंची. एयरपोर्ट को सील करके एक-एक कोना खंगाला गया, लेकिन तलाशी में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला.
बता दें कि सुबह एयरपोर्ट अथॉरिटी को ईमेल के जरिए एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. ईमेल एयरपोर्ट ऑपरेशन सेंटर (APOC) को सुबह करीब 6 बजकर 50 मिनट पर भेजा गया, जिसमें लिखा था कि बहरीन से आ रही फ्लाइट में बम है, जो प्लेन लैंड होते ही फट जाएगा. धमकी मिलते ही बहरीन से आ रही फ्लाइट मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट करके लैंड कराई गई.
बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS), स्निफर डॉग्स और CISF ने फ्लाइट को घेरकर इमरजेंसी गेट से यात्रियों को निकाला और सर्च ऑपरेशन चलाया. सर्च में कोई संदिग्ध चीज या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला. हैदराबाद पुलिस, साइबर क्राइम पुलिस और क्राइम ब्रांच ईमेल भेजने वाले का IP एड्रेस ट्रेस करने में जुटी हैं, लेकिन धमकी के फर्जी होने की संभावना है. एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और फ्लाइट आ जा रही हैं.
बता दें कि हैदराबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी नवंबर महीने में ही अब तक 4 बार मिल चुकी है. पहली धमकी एक नवंबर को सुबह करीब 5 बजकर 25 मिनट पर मिली थी, जो ईमेल के जरिए भेजी गई थी, जिसमें लिखा था कि जेद्दाह से हैदराबाद आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E-68 में ह्यूमन बम है, जिसे प्लेन लैंड होते ही उड़ा दिया जाएगा. ईमेल में LTTE और ISI का जिक्र था, लेकिन सर्च में धमकी फर्जी निकली और पुलिस ने FIR दर्ज कर ली.
दूसरी धमकी 12 नवंबर को दोपहर करीब 3 बजकर 30 मिनट पर ईमेल के जरिए दी गई थी. दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, हैदराबाद एयरपोर्ट को बम धमाका करने उड़ाने की धमकी दी गई थी, लेकिन जांच में धमकी फर्जी निकली. तीसरी धमकी 21-22 नवंबर की रात को फिर ईमेल भेजकर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गई और अब 23 नवंबर की सुबह चौथी बार धमकी भरा ईमेल आया है. एयरपोर्ट पर CISF ने बैग स्कैनिंग बढ़ दी है और ID चेक किए जा रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved