img-fluid

इमरान खान की जान को गंभीर खतरा.. बहन बोली- जेल में दी जा रही यातना.. आसिम मुनीर मानसिक बीमार

December 03, 2025

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) और पीटीआई के संस्थापक (PTI Founder) इमरान खान (Imran Khan) ने मंगलवार को कहा कि उनकी जान को गंभीर खतरा है। यह जानकारी उनकी बहन डॉ उजमा खान (Sister Dr. Uzma Khan) ने दी, जिन्होंने मंगलवार शाम को अदियाला जेल में अपने भाई से 20 मिनट तक मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद पीटीआई की ओर से जारी बयान में इमरान खान के हवाले से कहा गया कि सैन्य प्रतिष्ठान ने उनके खिलाफ हर संभव हथकंडा अपनाया है और अब उनके पास इमरान खान की हत्या करवाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। डॉ उजमा खान ने बताया कि इमरान खान जिंदा तो हैं, लेकिन उन्हें लगातार मानसिक यातना दी जा रही है।


पार्टी ने आरोप लगाया कि इमरान खान को पूरी तरह एकांत कारावास में रखा गया है, जहां न बिजली है, न धूप आती है, न बढ़िया खाना, न साफ पीने का पानी, न कोई मेडिकल सुविधा और न ही किसी कैदी को मिलने वाली सामान्य बुनियादी सुविधाएं। इस दौरान खान ने कहा कि उन्हें मौत की सजा पाए कैदियों जैसी स्थिति में रखा जा रहा है।

पीटीआई के बयान के मुताबिक, पूर्व पीएम ने कहा कि अगर मुझे कुछ हुआ तो इसके लिए आर्मी चीफ और डीजी आईएसआई जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि मुझे वही सुविधाएं दी जा रही हैं जो मौत की सजा पाए कैदी को मिलती हैं। पार्टी का कहना है कि इमरान खान को एकांत कारावास में रखकर बुनियादी सुविधाओं से भी वंचित किया जा रहा है।

पूर्व प्रधानमंत्री ने इन हालात को अमानवीय करार देते हुए कहा कि मुझे पिंजरे में बंद कर के प्रताड़ित किया जा रहा है और जानवरों से भी बदतर सलूक हो रहा है। मेरे सेल की बिजली पांच दिन तक बंद रही। दस दिन तक मुझे सेल से बाहर नहीं निकलने दिया गया। इमरान खान ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर पर राजनीतिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए कहा कि मुनीर इतिहास के सबसे जालिम और मानसिक रूप से अस्थिर तानाशाह है।

बता दें कि विरोध प्रदर्शन के बीच डॉ उजमा खान को रावलपिंडी की हाई-सिक्योरिटी अदियाला जेल में अपने भाई से मिलने की इजाजत दी गई थी। उजमा खान के करीबियों के मुताबिक इमरान खान तंदुरुस्त, स्वस्थ और उत्साहित नजर आ रहे थे। मुलाकात के बाद उजमा खान ने कहा कि इमरान जेल प्रशासन के कुछ मुद्दों पर नाराज थे, लेकिन उनका हौसला बुलंद है।

उन्होंने बताया कि पीटीआई संस्थापक मानसिक रूप से बहुत मजबूत हैं। उन्होंने पार्टी नेतृत्व के लिए संदेश दिया और मौजूदा व्यवस्था को ‘अलोकतांत्रिक’ करार दिया। इस दौरान इमरान खान ने दोहराया कि आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ही ‘मानसिक टॉर्चर’ के लिए जिम्मेदार हैं।

Share:

  • झारखंड में हेमंत सोरेन और BJP को लेकर उठीं गठबंधन की अफवाहें, JMM ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्‍या कहा ?

    Wed Dec 3 , 2025
    नई दिल्‍ली । बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Elections) में गठबंधन (Alliance) की तरफ से जेएमएम को एक भी सीट नहीं दी गई थी। इस दौरान यह अटकलें लगने लगीं कि गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। इस दौरान झारखंड (Jharkhand) के मुख्यमंत्री की दिल्ली यात्रा के बीच इन अटकलों को और हवा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved