img-fluid

इमरान खान पागल घोषित, सेना ने बताया मानसिक रोगी, लगातार कर रहे हैं देश विरोधी बातें

December 06, 2025

इस्लामाबाद। पाकिस्तान (Pakistan) की सेना (army) ने आडियाला जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री (former prime minister) इमरान खान (Imran Khan) को पागल घोषित करार दिया है। सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बाकायदा इसको लेकर एक बयान जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि इमरान अब मानसिक रोगी हो चुके हैं। वे गद्दारों की भाषा बोल रहे हैं।


इमरान खान जेल से आम नागरिकों को सेना के खिलाफ भडक़ाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे अब टॉलरेट नहीं किया जाएगा। चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- इमरान खान दुश्मन की भाषा बोल रहे हैं। अपने हर बयान में शेख मुजीब उर रहमान का जिक्र कर रहे हैं। ये मुल्क के साथ गद्दारी है। दरअसल, मुजीब उर रहमान की वजह से ही 1971 में पाकिस्तान का विभाजन हुआ था। यह घोषणा इमरान खान और उनकी बहन उज्मा के बीच हुई मुलाकात के ठीक 3 दिन बाद की गई है। उज्मा ने अपने भाई से मुलाकात के बाद उन्हें पूर्ण रूप से स्वस्थ बताया था। सवाल उठ रहा है कि क्या 3 दिन बाद ही इमरान खान पागल हो गए हैं? गौरतलब है कि इमरान खान को डेथ सेल में रखा गया है, जहां न धूप आती है और न हवा। उन्हें किसी से मिलने भी नहीं दिया जाता।

Share:

  • 255 एकड़ का मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क किसानों के विरोध के चलते लेटलतीफी का शिकार, तो प्राधिकरण का ट्रांसपोर्ट हब भी अतिक्रमण के कारणनहीं ले पाया आकार

    Sat Dec 6 , 2025
    केन्द्र की गति शक्ति योजना का इंदौर में नहीं हो पाया अमल, अब एशियन विकास बैंक के साथ गति शक्ति टीम का होगा दौरा भी इंदौर। तमाम प्रोजेक्टों में भू-अर्जन का विरोध किसानों द्वारा किया जा रहा है, जिसके चलते पीथमपुर के 255 एकड़ वाले मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क भी लेटलतीफी का शिकार हो गया। 57 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved