img-fluid

कर्नाटक: सोशल मीडिया पर दोस्ती कर फंसा कारोबारी, आरोपियों ने बनाया अश्‍लील वीडियो, 4 गिरफ्तार

December 16, 2025

नई दिल्‍ली । कर्नाटक (Karnataka) के कोडगु जिले में सोशल मीडिया (Social media) पर ‘हनीट्रैप’ (Honeytrap) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। फेसबुक के जरिए दोस्ती कर एक 39 वर्षीय व्यवसायी (Businessman) को लुभाने के बाद उसे मदिकेरी बुलाया गया, जहां आरोपियों ने उसे बंधक बनाया, नग्न वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया और 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी। इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।


शिकायत के अनुसार, मांड्या जिले के मद्दूर तालुक निवासी कारोबारी की फेसबुक के माध्यम से रचना नामक एक महिला से दोस्ती हुई, जिसने बाद में पैसे की मांगी की और 28 नवंबर को फोनपे के माध्यम से उससे 5000 रुपये लिए। जब उसने महिला से पैसे लौटाने को कहा, तो महिला ने कथित तौर पर उससे मैसूरु या कुशलनगर आने को कहा और उससे मिलने का वादा किया। पुलिस ने बताया कि महिला ने बाद में 12 दिसंबर को कारोबारी को मदिकेरी बुलाया।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसे बंधक बना लिया गया, उसके कपड़े उतार दिए गए और उसका नग्न वीडियो रिकॉर्ड किया गया। उसने कहा कि आरोपियों ने कथित तौर पर उसे खिलौने वाली बंदूक से धमकाया, 50 लाख रुपये की मांग की और चेतावनी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जाएगा।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मामले में दो महिलाओं सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। फरार दो अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं। मामले में जांच की जा रही है।

Share:

  • दिल्ली एयरपोर्ट पर घने कोहरे का कहर, 228 फ्लाइट्स रद्द, इंडिगो की आई एडवाइजरी

    Tue Dec 16 , 2025
    नई दिल्ली. दिल्ली (Delhi ) के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) पर घने कोहरे और जीरो विजिबिलिटी (Zero visibility) के कारण उड़ान संचालन बुरी तरह प्रभावित रहा, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 228 फ्लाइट्स ( 228 flights) रद्द करनी पड़ी, जबकि कई फ्लाइट्स का रूट डायवर्ट किया गया है. साथ ही इंडिगो ने यात्रियों को अपनी उड़ान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved