img-fluid

1300 करोड़ के बजट से बन रही राजामौली-महेश बाबू की वाराणसी, प्रियंका चोपड़ा ने खोला राजा

December 22, 2025

मुंबई। बॉलीबुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी अपकमिंग फिल्म वाराणसी को लेकर चर्चा में हैं, जिसे 1000 करोड़ का कलेक्शन करने वाली फिल्में बाहुबली, आरआरआर को डायरेक्ट करने वाले निर्देशक एसएस राजामौली (Priyanka Chopra) ने डायरेक्ट किया है. जबकि साउथ सुपस्टार महेश बाबू इस फिल्में में नजर आने वाले हैं. फिल्म को पहले ग्लोब ट्रोटर नाम दिया गया था. लेकिन हाल ही में हैदराबाद में किए गए एक बड़े इवेंट में इस फिल्म का नाम वाराणसी रिवील किया गया. लेकिन इस फिल्म से ज्यादा इसके बजट की चर्चा हो रही है, जो कि 1300 करोड़ का बताया जा रहा है, जिसके चलते राजामौली की ही नहीं टॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक बन गई है. लेकिन क्या यह बजट सच में 1300 करोड़ है? इस राज से हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 4 के पहले एपिसोड में उठाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.



वीडियो में प्रियंका चोपड़ा से कपिल शर्मा पूछते हैं, सबको पता है कि प्रियंका का कोई काम छोटा नहीं होता. ये सब लार्जर देन लाइफ चीजें करती हैं. अब ये फिल्म भी कर रही हैं तो राजामौली साहब के साथ और राजामौली साहब की फिल्में भी आपको पता हैं बड़े बजट में. लेकिन इस बार प्रियंका आई है तो उनकी फिल्म का बजट हमने सुना है 1 हजार 300 करोड़ है. तो 1300 करोड़ में ये फिल्म बनेगी या आप वाराणसी के लोगों को नौकरियां भी देंगे.

आगे कपिल कहते हैं, पहले कहते थे कि इतना बजट नहीं था. जब से आप आईं तब से बजट बढ़ गया. ये सच्ची बात है आपसे कंफर्म कर लेता हूं. इस पर प्रियंका कहती हैं, तो क्या कहने की कोशिश कर रहे हो कि आधा बजट मेरे बैंक अकाउंट में गया है. इस पर कपिल कहते हैं, मतलब तो यही निकलता है, जिस पर प्रियंका कहती हैं, मतलब आप उल्टा नाक पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

Share:

  • Pakistan : आसिम मुनीर ने मुल्क को फिर बरगलाया, बोले- भारत के खिलाफ हमें अल्लाह की मदद मिली...

    Mon Dec 22 , 2025
    नई दिल्ली. ‘मेरा खुदा गवाह है कि बुनियान उल मर्सूस में अल्लाह (Allah) की मदद आई… और हमने अल्लाह की मदद आते हुए देखी.’ बोलते-बोलते पाकिस्तान (Pakistan) के आर्मी चीफ (Army Chief) आसिम मुनीर (Asim Munir) जोश से भर जाते हैं. फिर वो अरबी में कुछ लाइनें पढ़ते हैं और कहते हैं कि हमने महसूस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved