img-fluid

‘सेक्शन 375’ के लेखक ने अक्षय खन्ना पर लगाए आरोप, बोले- एडवांस लेने के बाद की दूसरी फिल्म

December 31, 2025

डेस्क। ‘धुरंधर’ में अपने शानदार अभिनय को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) अब खुद पर लगे गैर-पेशेवर रवैये के आरोपों के चलते चर्चाओं में हैं। ‘दृश्यम 3’ (Drishyam 3) से बाहर होने पर फिल्म के मेकर्स (Maker) ने अक्षय खन्ना पर गैर-पेशेवर होने के आरोप लगाए थे और कानूनी कार्रवाई की बात कही। अब अक्षय की फिल्म ‘सेक्शन 375’ (Section 375) के लेखक मनीष गुप्ता (Manish Gupta) ने भी अक्षय खन्ना पर आरोप लगाए हैं।

बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में मनीष गुप्ता ने फिल्म ‘सेक्शन 375’ के दौरान अक्षय खन्ना पर एडवांस लेकर, दूसरी फिल्म को डेट्स देने के आरोप लगाए हैं। मनीष गुप्ता ने बताया, ‘2017 में अक्षय ने मेरी फिल्म ‘सेक्शन 375’ के लिए साइन किया, जिसमें मैं निर्देशक-लेखक और कुमार मंगत निर्माता थे। उनकी फीस 2 करोड़ रुपये तय की गई थी। उन्होंने 21 लाख रुपये का एडवांस लिया और हमारे साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। लेकिन अचानक उन्होंने हमसे वादा की गई तारीखें एक दूसरी फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को दे दीं और उस फिल्म की शूटिंग के लिए लंदन चले गए। इस वजह से मेरी टीम छह महीने तक खाली बैठी रही।’


लेखक ने आगे बताया कि उस फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद अक्षय वापस आए और 325 करोड़ रुपये की मांग करने लगे। जबकि उनके साथ 2 करोड़ रुपए की फीस का ही कॉन्ट्रैक्ट हुआ था। इस तरह उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन किया। अक्षय की अनुचित मांगें यहीं खत्म नहीं हुईं। वह फिल्म पर पूरा कंट्रोल चाहते थे और सब कुछ अपने तरीके से करवाना चाहते थे। लेकिन मैं ऐसा निर्देशक नहीं हूं, जो किसी अभिनेता की हर बात मान ले। मैंने अक्षय के गलत व्यवहार का विरोध किया। लेकिन दुख की बात है कि बॉलीवुड में ज्यादातर निर्देशक अभिनेताओं की हर इच्छा के आगे झुक जाते हैं।

मनीष गुप्ता ने आगे बताया कि मैंने इसके बाद अक्षय को चेतावनी दी थी कि मैं उन्हें अदालत में घसीटूंगा और मैंने निर्माता कुमार मंगत को दो कानूनी नोटिस भेजे थे। मेरे वकील बॉम्बे हाई कोर्ट में उन दोनों के खिलाफ मुकदमा दायर कर रहे थे, लेकिन कुमार मंगत ने तुरंत मेरे साथ अदालत के बाहर समझौता कर लिया। आज विडंबना यह है कि जब निर्माता कुमार मंगत ‘दृश्यम 3’ में अक्षय के अनैतिक व्यवहार का खामियाजा भुगत रहे हैं, तो उन्होंने खुद अक्षय के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है।

Share:

  • देश के बाहर ED की कार्रवाई, लंदन में बकिंघम पैलेस के पास 150 करोड़ की संपत्ति कुर्क

    Wed Dec 31 , 2025
    नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बैंक ऋण धोखाधड़ी (Bank Loan Fraud) और मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Case) में एक बड़ी सफलता हासिल की है। केंद्रीय जांच एजेंसी ने प्रसिद्ध कपड़ा कंपनी ‘एस. कुमार्स नेशनवाइड लिमिटेड’ और इसके पूर्व सीएमडी (CMD) नितिन कासलीवाल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए लंदन (London) में बकिंघम पैलेस के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved