img-fluid

वेनेजुएला में अमेरिका के अटैक पर रूस बोला- हम वेनेजुएला के साथ

January 04, 2026

मॉस्‍को। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोर्स (Nicolás Maduro and Cilia Flores) पकड़ने का दावा किया है. अमेरिका ने इन दोनों को पकड़कर देश के बाहर भेजे जाने की भी बात कही है. अमेरिकी सेना की इस कार्रवाई को लेकर अब रूस ने भी बड़ा बयान दे दिया है. रूस ने वेनेजुएला पर हुए इस हमले को लेकर कहा है कि हम वेनेजुएला के साथ है. रूस की ये प्रतिक्रिया अमेरिका के लिए भी एक संकेत की तरह है.

रूस ने अपने बयान में आगे कहा कि है कि हम वेनेजुएला के लोगों के साथ अपनी एकजुटता और इसके बोलिवेरियन नेतृत्व के लिए अपने समर्थन की पुष्टि करते हैं. रूस का ये बयान उस समय आया है जब अमेरिका की सेना वेनेजुएला में बेहद आक्रामक रूप ले चुकी है. अमेरिकी सैनिक वेनेजुएला के राष्ट्रपति तक को अपने साथ ले जाने का दावा कर रहे हैं. अब ऐसे में सवाल ये है कि अमेरिका की इस कार्रवाई को लेकर रूस का ये बयान क्या अंतरराष्ट्रीय पटल पर कोई नए बवाल के शुरू होने का संकेत मात्र है.



  • आखिर क्यों किया अमेरिका ने हमला
    वेनेजुएला पर अमेरिका का हमला कोई जल्दबाजी में लिया फैसला मालूम नहीं होता है. कहा जा रहा है कि वेनेजुएला ने बीते कुछ दिनों ऐसे कई फैसले लिए जिस वजह से अमेरिका को आखिरकार वेनेजुएला के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का फैसला लेना पड़ा. बीते महीनों या बीते साल भर की बात करें तो वेनेजुएला ने एक के बाद एक ऐसे फैसले लिए जिसने अमेरिका की रणनीति को ही उलझा दिया है.

    राष्ट्रपति मादुरो ने अमेरिकी कंपनियों को जहां एक तरफ खुले तौर पर वेनेजुएला के तेल क्षेत्र में निवेश का ऑफर दे दिया वहीं दूसरी तरफ उसके इस फैसले के बाद रूस भी सक्रिय हो गया. रूस ने उस तेल टैंकर को बचाने के लिए बड़ा कूटनीतिक दांव खेल दिया है. इसी बीच वेनेजुएला ने चीन के साथ भी अपने रिश्ते और मजबूत करने का संकेत दे दिया. इस बात से अमेरिका और चिढ़ सा गया.

    Share:

  • वेनेजुएला मामले में भारतवंशी सांसद का ट्रंप पर तंज, अगर पुतिन जेलेंस्की को उठा लें फिर?

    Sun Jan 4 , 2026
    वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के आदेश पर यूएस आर्मी ने वेनेजुएला (Venezuela) के ऊपर हमला करके वहां के राष्ट्रपति को गिरफ्तार कर लिया है। उन पर यूएस कानून के तहत केस चलाने के लिए उन्हें न्यूयॉर्क लाया जा रहा है। ट्रंप के इस फैसले की कई लोग तारीफ कर रहे हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    Warning: Undefined variable $day_rashi in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 90Warning: Trying to access array offset on null in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 90
    Warning: Trying to access array offset on int in /home/agniban/public_html/wp-content/themes/agniban-site3/asidebar.php on line 106 का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved