img-fluid

उद्धव ठाकरे बोले- हमारी जूठन खाकर पली भाजपा, बाल ठाकरे ना खिलाते तो कुपोषण से मर जाती

January 11, 2026

मुंबई। महाराष्ट्र में नगर निकाय के चुनाव (Maharashtra Municipal Bodies) करीब आते ही महायुति और महागठबंधन (Grand Alliance) के दलों में तीखे वार पलटवार शुरू हो गए हैं। वहीं बीजपी (BJP) और उद्धव की सेना एकदम आमने-सामने दिखाई दे रही है। शिवसेना (UBT) चीफ उद्धव ठाकरे ने सनिवार को कहा कि अगर उनके पिता बाल ठाकरे ने बचाया ना होता तो बीजेपी तो कुपोषण से ही मर जाती। इससे पहले बीजेपी के रावसाहेब दानवे ने कहा था कि सभी राजनीतिक दलों ने हमारी थाली में खाया है। उनका कहना था कि सभी राजनीतिक दलों ने कभी ना कभी बीजेपी की मदद जरूर ली है।



  • दानवे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा, अगर आपको बालासाहेब ठाकरे ने खिलाया ना होता तो तुम तो कुपोषण से मर गए होते। अगर ऐसा नहीं है तो हमारी थाली का बचा जूठन क्यों खा रहे हो? अभी कितना खाओगे। ऐसा लगता है कि तुम लोगों को भस्म्य की बीमारी हो गई है कि पेट ही नहीं भरता है। अभी हमारे कितने लोगों को अपनी ओर मिलाओगे?

    बता दें कि 1990 में पहली बार बीजेपी महाराषअट्र की सत्ता में आई थी और तब शिवसेना के साथ गठबंधन था। उस समय शिवसेना के अध्यक्ष बाल ठाकरे हुआ करते थे। उद्धव ठाकरे ने कहा कि यूपीआई से पैसे बांटे जा रहे हैं और प्रयास हो रहे हैं कि कहीं कोई उम्मीदवार विरोध में बचे ही ना। इस मामले को गंभीरता से देखना चाहिए और पुलिस को ऐक्शन लेना चाहिए।

    ठाकरे ने कहा, मेरी पार्टी का निशान और नाम ले लिया गया लेकिन लोग अब भी हमारे ही साथ हैं। अब हम नई शुरुआत करेंगे जैसे कि 1988 में की थी। हमारे पास बहुत सारे नए चेहरे हैं। ठाकरे ने कहा कि आज छत्रपति संभाजीनगर को साल में केवल 44 दिन पानी मिलता है जबकि जब वह मुख्यमंत्री थे तभी पूरे शहर के लिए पाइपलाइन की योजना पास हो गई थी। इस सरकार ने प्रोजेक्ट के नाम पर कर्ज भी ले लिया और इसे पूरा भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी अलग-अलग धर्मों को लोगों को लड़ाने और बांटने में लगी है। राज्य कर्ज में डूब रहे हैं और इस देश को तानाशाही की ओर ले जाने की कोशिश की जा रही है।

    Share:

  • दर्शकों की पसंद बदली! नेटफ्लिक्स टॉप-10 में यामी की फिल्म पीछे, नई मूवी टॉप पर

    Sun Jan 11 , 2026
    नई दिल्ली। नेटफ्लिक्स (Netflix)पर हर हफ्ते (every week)या कुछ दिन में टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट(Top 10 movies) में बदलाव देखने को मिलते रहते हैं। इसमें पता चलता है कि भारत में कौनसी फिल्में ट्रेंड कर रही हैं। अब फिलहाल जिस फिल्म ने नंबर 1 पर बाजी मारी है, वो है अजय देवगन (Ajay Devgn)की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved