
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दिनहाटा (Dinhata) से हाल ही में एक खौफनाक मामला सामने आया है। यहां के एक गांव में कथित तौर पर इंसानी मांस खाने के लिए एक शख्स ने दूसरे की जान ले ली। पुलिस की जांच में हत्या की यह वजह सामने आते ही इलाके में दहशत फैल गई है। यह बंगाल में हाल के दिनों में इस तरह का पहला मामला हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार, यह घटना बीते शनिवार को दिनहाटा के थोराइखाना गांव में हुई। शनिवार को गांव के पास एक मेला लगा हुआ था और ज्यादातर लोग इसी में व्यस्त थे। दोपहर के बाद कुछ लोगों ने तालाब के किनारे बिना सिर की लाश दिखाई दी, जिससे हड़कंप मच गया।
सूचना मिलने पर स्थानीय अधिकारियों के साथ SDPO धीमान मित्रा मौके पर पहुंचे। पुलिस को पता चला कि मृतक युवक करीब एक साल से श्मशान में ही रहता था। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद जो खुलासा हुआ, उससे पुलिस भी दंग रह गई।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि पीड़ित के गर्दन के पिछले हिस्से पर गहरे कट के निशान थे। इलाके में CCTV कैमरा ना होने की वजह से पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू की। स्थानीय मुखबिर नेटवर्क को सक्रिय किए जाने के बाद एक गांव वाले ने बताया कि उसने फरदौस आलम को तालाब पर शव धोते हुए देखा था। इसके बाद संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved