img-fluid

इंदौर में दिनदहाड़े गैंगवार! शोरूम के बाहर कारोबारी को मारी गोली, बदमाशों की करतूत CCTV में कैद

January 13, 2026

इंदौर। कार शोरूम (car showroom) के बाहर एक प्रापर्टी व्यवसायी (Property dealer) और किसान पर बदमाशों ने हमला कर दिया और मौके से भाग गए। व्यवसायी को इलाज के लिए इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमलावर उसके पुराने परिचित थे। बताया जा रहा है कि वे पहले साथ रहते थे। उनसे घायल व्यवसायी की पुरानी रंजिश भी है।

देपालपुर टीआई रणजीतसिंह बघेल ने बताया कि ग्राम अहिरवास निवासी संजय गुर्जर पर देपालपुर के महिंद्रा शोरूम के बाहर हमला हुआ। कल शाम को संजय यहां वाहन खरीदने के लिए गया था, तभी शोरूम के बाहर कार सवार एचडी ग्रुप का हरिओम डिगर, उसका साथी विकास और अन्य हमलावर पहुंचे और उनका संजय से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और हरिओम ने पिस्टल निकालकर संजय पर फायर कर दिया। गोली संजय के पेट में जा धंसी। एकाएक बाजार में गोली चलने से हडक़ंप मच गया। लोग इधर-उधर भागने लगे।


  • इस बीच मौके का फायदा उठाकर हमलावर भी कार में सवार होकर भाग गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है। पुलिस का कहना है कि संजय को इलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया है। उधर, संजय का भी पुराना आपराधिक रिकार्ड है। वह गांव में खेती के अलावा प्रापर्टी का व्यवसाय करता है। पहले वह हरिओम और विकास के साथ ही रहता था। बाद में वह अलग हो गया। आशंका है कि प्रापर्टी के लेन-देन को लेकर इनके बीच दरार आई और संजय अलग हो गया था। हमलावरों की तलाश में देपालपुर पुलिस इंदौर में लगी हुई है।

    Share:

  • जन नायकन विवाद: क्यों अटकी है थलापति विजय की अंतिम फिल्म? पूरी कहानी

    Tue Jan 13 , 2026
    नई दिल्ली। साउथ(South) के सुपरस्टार एक्टर(superstar actor) थलापति विजय(Thalapathy Vijay’s) की आखिरी फिल्म ‘जन नायकन’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। यह फिल्म 18 दिसंबर 2025 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) को सबमिट की गई थी और इसे 9 जनवरी को रिलीज होना था। लेकिन सेंसर सर्टिफिकेट में देरी की वजह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved