img-fluid

पापा की गाड़ी के नीचे दबकर तीन साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

January 14, 2026

हरिद्वार । हरिद्वार जिले के झबरेड़ा (Jhabrera) में एक दर्दनाक घटना हो गई। तीन साल की मासूम बच्ची (innocent girl) की अपने ही पिता के वाहन की चपेट में आने से मौत (Death) हो गई। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता घर में अपनी गाड़ी पार्क कर रहे थे, तभी पिता की आवाज सुनकर बच्ची उनसे मिलने दौड़ पड़ी और वाहन की चपेट में आ गई।



  • मिली जानकारी के अनुसार, झबरेड़ा निवासी रवि कुमार लोडिंग वाहन चलाते हैं। उनकी पांच और तीन साल की दो बेटियां हैं। सोमवार शाम करीब आठ बजे वे काम से लौटे थे और घर में अपनी गाड़ी खड़ी कर रहे थे। इसी दौरान गाड़ी की आवाज सुनकर उनकी छोटी बेटी तीन वर्षीय नीलम पापा से मिलने के लिए दौड़ती हुई वहां पहुंच गई।

    गाड़ी बैक करते वक्त बच्ची कुचली
    वह गाड़ी के पीछे खड़ी थी लेकिन रवि को इस बात का अंदाजा नहीं हुआ। वे गाड़ी को खड़ा करने के लिए बैक कर रहे थे इसी दौरान बच्ची पहिए के नीचे आ गई। बच्ची की चीख सुन अनहोनी का पता चला।

    परिवार का रो-रोकर बुरा हाल

    परिजन आनन-फानन में बच्ची को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे के बाद पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेहद गमगीन माहौल में बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे के बारे में पूछताछ की।

    Share:

  • बेटे अहान के संघर्ष को याद कर भावुक हुए सुनील शेट्टी, बोले– उसने बहुत कुछ झेला है…

    Wed Jan 14 , 2026
    नई दिल्ली। सुनील शेट्टी(Sunil Shetty)के बेटे(son Ahan Shetty) अहान शेट्टी की फिल्म बॉर्डर 2(Film Border 2) आ रही है। इस फिल्म के पहले पार्ट बॉर्डर में(In the first part of this film, Border,) सुनील शेट्टी भी(Sunil Shetty) थे। अब सुनील ने बेटे अहान(Sunil’s son Ahan) को लेकर बात की है। सुनील शेट्टी(Sunil Shetty) इन दिनों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved