img-fluid

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की जघन्य हत्या, BNP नेता ने कार से कुचल कर मार डाला

January 17, 2026

राजबाड़ी। बांग्लादेश (Bangladesh) एक और हिंदू युवक (Hindu Person) की सनसनीखेज हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के एक नेता (Leader) ने हिंदू युवक को कार (Car) से कुचल कर मार डाला। यह घटना राजबाड़ी जिले में पेट्रोल पंप कर्मचारी एक हिंदू के साथ हुई। हिंदू युवक की क्रूर हत्या ने स्थानीय स्तर पर आक्रोश फैला दिया है। 30 वर्षीय रिपन साहा’करिम फीलिंग स्टेशन में काम करता था। उसे ईंधन के भुगतान विवाद में एक वाहन के नीचे कुचलकर मार दिया गया। घटना शुक्रवार की सुबह लगभग 4:30 बजे हुई।


  • पुलिस और स्थानीय गवाहों के अनुसार बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी का नेता अबुल हाशेम सुजन (55) राजबाड़ी जिला इकाई के पूर्व कोषाध्यक्ष और जूबो दल (बीएनपी की युवा विंग) का पूर्व जिला अध्यक्ष है। वह अपने ब्लैक लैंड क्रूजर जीप में आया था। पेट्रोल पंप पर करीब 5,000 टका मूल्य का ऑक्टेन भरवाया, लेकिन बिना भुगतान किए भागने की कोशिश की। जब रिपन साहा ने वाहन रोककर भुगतान मांगा, तो अबुल हाशेम सुजन और उनके ड्राइवर कमल हुसैन ने गुस्से में आकर अपशब्द कहे और वाहन तेज करके रिपन को उसके नीचे कुचल दिया।

    बताया जा रहा है कि रिपन की मौके पर ही मौत हो गई। उनके सिर और चेहरे को बुरी तरह कुचला गया। इसके बाद रिपन का शव ढाका-खुलना हाईवे पर पड़ा मिला। सीसीटीवी फुटेज में वाहन का आना, रिपन और अबुल हाशेम के पास खड़े होना और फिर बिना भुगतान के भागना स्पष्ट दिख रहा है। पुलिस ने बाद में वाहन जब्त कर लिया और अबुल हाशेम सुजन को उनके सदर उपजिला स्थित बारो मुरारीपुर गांव के घर से गिरफ्तार किया। ड्राइवर कमल हुसैन को भी हिरासत में लिया गया। राजबाड़ी सदर पुलिस स्टेशन के ओसी खोंडकर जियाउर रहमान ने पुष्टि की कि सीसीटीवी और गवाहों के बयानों के आधार पर दोनों को हिरासत में लिया गया है।

    Share:

  • करोड़ों स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सरकार की नई चेतावनी

    Sat Jan 17 , 2026
    डेस्क। करोड़ों एंड्रॉइड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए सरकार ने नई चेतावनी जारी की है। गृह मंत्रालय की साइबर सिक्योरिटी विंग CERT-In ने ये वार्निंग जारी की है। कम्प्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम ने अपनी चेतावनी में एंड्रॉइड स्मार्टफोन में आई नई गड़बड़ी का जिक्र किया है। एजेंसी की तरफ से जारी नोट CIVN-2026-0016 के मुताबिक, स्मार्टफोन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved