img-fluid

बाबा रामदेव का दावा, कहा- ट्रंप का भी जल्द बजेगा बाजा, मादुरो जैसे हमें नहीं उठा सकते

January 19, 2026

नई दिल्‍ली । योग गुरु बाबा रामदेव (Baba Ramdev) ने ब्रिटेन (Britain) के जल्द ही टूटने का दावा कर दिया है। साथ ही उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) के भविष्य को लेकर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने वेनेजुएला के अपदस्थ राष्ट्रपति निकोलस मादुरो (Nicolas Maduro) का जिक्र किया और कहा कि ट्रंप उन्हें नहीं उठा कर ले जा सकते। बाबा रामदेव का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब ट्रंप भारत पर टैरिफ बढ़ाने के संकेत दे रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबा रामदेव ने कहा, ‘आज ब्रिटेन खुद टूटने की कगार पर है। ब्रिटेन, आयरलैंड और स्कॉटलैंड, ये तीन देश बनने वाले हैं अभी। ये थोड़े दिन जो है, अभी हम बोलते नहीं क्योंकि ट्रंप जो है न जो भी बोले है उसको ठोके है। हमें तो क्या ठोकेगा… वो कौन है जिसको उठा कर ले गया था। मादुरो की तरह हमको उठा भी नहीं सकता। इतनी तो दमखम हमारे भीतर है। लेकिन देखना थोड़े दिनों के बाद इस ट्रंप के भी बाजे बजेंगे। कुछ नहीं है दुनियादारी में भाई…।’ बाबा रामदेव की तरफ से यह टिप्पणी हरियाणा के झज्जर में एक कार्यक्रम के दौरान की गई।


  • वेनेजुएला में अमेरिका का ऑपरेशन
    जनवरी की शुरुआत में अमेरिकी सैन्य अभियान के परिणामस्वरूप वेनेजुएला के तत्कालीन राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को मादक पदार्थों से जुड़े आरोपों में पकड़ लिया गया था। इस घटना ने देश में अनिश्चितता को जन्म दे दिया था। वेनेजुएला के पास दुनिया के कुछ सबसे बड़े प्रमाणित कच्चे तेल के भंडार मौजूद हैं। बाद में कार्यवाहक राष्ट्रपति के रूप में डेल्सी रोड्रिगेज ने कमान संभाली थी।

    ग्रीनलैंड मुद्दे पर ट्रंप के खिलाफ होता ईयू
    ग्रीनलैंड पर अमेरिकी नियंत्रण का विरोध करने वाले आठ यूरोपीय देशों पर 10 प्रतिशत शुल्क लगाने की बात कही गई। अब घोषणा से नाराज यूरोपीय नेताओं एवं राजनयिकों ने चेतावनी दी है कि यह कदम अमेरिका-यूरोप संबंधों को कमजोर कर सकता है। साथ ही चेताया है कि ये एक ‘खतरनाक नकारात्मक दौर’ को जन्म दे सकता है।

    Share:

  • मणिपुर में कुकी महिला के साथ हुआ था गैंगरेप, दो साल बाद अस्पताल में मौत, नहीं मिल पाया इंसाफ

    Mon Jan 19 , 2026
    इंफाल। मणिपुर में गैंगरेप (Gang rape) का शिकार हुई पीड़िता की दो साल बाद मौत (The victim died.) हो गई है। जानकारी के मुताबिक चुराचांदपुर जिला अस्पताल में आदिवासी पीड़िता (Tribal victim) ने आखिरी सांस ली। दो साल तक पीड़िता जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही थी और इंसाफ का इंतजार कर रही […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2026 Agnibaan , All Rights Reserved