img-fluid

इंदौर हत्‍याकांड की तरह कर्नाटक में मामला आया सामने, सोनम की तरह पति को रास्ते से हटाना चाहती थी चैत्रा

June 11, 2025

नई दिल्‍ली । 16 दिनों के सस्पेंस के बाद आखिरकार इंदौर (Indore) के राजा और सोनम (Raja and Sonam) के गायब हो जाने की गुत्थी सुलझ गई है। सोमवार को पुलिस ने बताया कि राजा की पत्नी सोनम उसे हनीमून के लिए नहीं बल्कि हत्या के लिए मेघालय (Meghalaya) ले गई थी। यहां उसने प्रेमी राज संग मिलकर अपने पति की हत्या की सुपारी दी और बेरहमी से उसका कत्ल करवा दिया। सोनम की साजिश सामने आने के बाद पूरे देश में सनसनी फैल गई है। इस बीच कर्नाटक से भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी संग घर बसाने के लिए अपने पति और बच्चों को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक साजिश रची। हालांकि वह इसमें कामयाब नहीं हो पाई।

मामला कर्नाटक में हसन जिले से सामने आया है। चैत्रा नाम की इस महिला ने कथित तौर पर अपने पति, बच्चों और सास को उनके खाने और कॉफी में जहर मिलाकर मारने की कोशिश की। पति की शिकायत के बाद तहकीकात में चैत्रा की सच्चाई सामने आई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक महिला की शादी 11 साल पहले गजेंद्र से हुई थी और उनके आठ और दस साल के दो बच्चे हैं। हालांकि चैत्रा का शिवू नाम के किसी दूसरे शख्स के साथ अफेयर था।


प्रेमी संग घर बसाने की चाह
पुलिस के मुताबिक चैत्रा के पिछले एक साल से शिवू के साथ अवैध संबंध थे। चैत्रा को डर था कि उसका परिवार इस प्रेम प्रसंग में बाधा डाल सकता है, इसलिए उसने उन्हें रास्ते से हटाने की साजिश रची। महिला ने कथित तौर पर अपने पति, बच्चों और ससुराल वालों के खाने और कॉफी में जहर मिला दिया।

कैसे हुआ खुलासा?
मामला तब सामने आया जब जहरीली कॉफी पीने के बाद पति और बच्चों के पेट में तेज दर्द होने लगा और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। डॉक्टरों ने शुरू में फूड पॉइजनिंग का संदेह जताया। हालांकि गजेंद्र को शक हुआ और उसने बेलूर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। जांच में इस बात का खुलासा हुआ कि चैत्रा ने जानबूझकर खाने में जहर मिलाया था। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। वहीं महिला का साथी शिवू फिलहाल फरार है। हसन के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सुजीता ने बताया है कि मामले की जांच जारी है।

Share:

  • सोनम रघुवंशी का शिलॉन्ग में हुआ मेडिकल चेकअप, चारों आरोपी आज पहुंचेंगे, कोर्ट में पेश करेगी मेघालय पुलिस

    Wed Jun 11 , 2025
    नई दिल्ली. राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) को गुवाहाटी एयरपोर्ट (Guwahati airport) से शिलॉन्ग लाया गया, जहां मेडिकल जांच (medical checkup) और थाने में औपचारिकताओं के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. मंगलवार को करीब 11 बजे गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वह दोपहर तक शिलॉन्ग के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved