दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यहां तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र (Tendukheda police station area) में यूरिया खाद खाने से करीब एक दर्जन मवेशियों की मौत (Death of cattle) हो गई है। जानकारी लगते ही मध्यप्रदेश सरकार के पशुपालन मंत्री लखन पटेल ने सख्त लहजे में कहा कि इस मामले में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
बता दें दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर देर रात नरगवा गांव के समीप यूरिया खाद से लोडिड ट्रक अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गया। जिससे बोरियों में भरी यूरिया खाद सड़क पर फैल गई थी। जिसे खाने से करीब एक दर्जन मवेशियों की मौत हो गई है। तो वहीं करीब 100 से अधिक पशु बीमार पड़ गए। जब इस मामले की जानकारी मध्यप्रदेश सरकार में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री लखन पटेल को लगी तो उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।