img-fluid

महाकुंभ में उमड़ा जनसैलाब, बैरिकेडिंग तोड़कर संगम तट पहुंच रहे श्रद्धालु

  • February 09, 2025

    प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. इस अपार भीड़ के कारण शहर की सड़कों पर भीषण जाम लग गया है. खासकर कानपुर हाईवे पर दोनों ओर कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं. पार्किंग स्थल भी पूरी तरह भर चुके हैं, जिससे लोगों को गाड़ियां खड़ी करने और फिर उन्हें खोजने में काफी परेशानी हो रही है.

    महाकुंभ (Maha Kumbh) में आने वाले लाखों श्रद्धालु भारी ट्रैफिक की समस्या से जूझ रहे हैं। प्रशासन ने जाम से बचने के लिए वाहनों को पार्किंग स्थल तक ही सीमित रखने का प्रयास किया है, लेकिन पार्किंग पूरी तरह भर चुकी है. कई श्रद्धालु अपनी गाड़ियां खड़ी करके भूल गए हैं, जिससे उन्हें वापस आने पर उन्हें ढूंढना मुश्किल हो रहा है.


    कई श्रद्धालु ऐसे भी हैं, जिन्होंने भीड़ की वजह से अपनी गाड़ियों को पार्किंग में ही छोड़ दिया और तय किया कि बाद में जब भीड़ कम होगी, तब वे उन्हें लेकर जाएंगे. इस बीच सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों और हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई है.

    कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर हजारों गाड़ियां खड़ी नजर आ रही है. इस दौरान कई श्रद्धालु अपनी गाड़ियां ढूंढते दिखे. लोग जाम से बचने के लिए पार्किंग स्थल से ही पैदल ई-रिक्शा या सटल बसों से महाकुंभ स्थल की ओर बढ़ रहे हैं. भीड़ इतनी अधिक है कि श्रद्धालु बैरिकेडिंग कूदकर या वैकल्पिक रास्तों से स्नान स्थल की ओर जाते देखे गए. कुछ लोग ट्रॉली रिक्शा का भी सहारा ले रहे हैं, ताकि वे किसी तरह संगम तक पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा सकें.

    प्रशासन द्वारा यातायात को सुचारू रखने के लिए कई उपाय किए गए हैं, लेकिन अपार भीड़ के कारण वे भी नाकाफी साबित हो रहे हैं. श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें. इससे महाकुंभ के दिव्य और भव्य आयोजन में किसी को असुविधा न हो.

    Share:

    दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया आतिशी ने

    Sun Feb 9 , 2025
    नई दिल्ली । दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से (From the post of Chief Minister of Delhi) आतिशी ने इस्तीफा दे दिया (Atishi Resigned)। उन्होंने राज निवास पहुंचकर उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद उपराज्यपाल ने विधानसभा भंग कर दी । दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद ‘आप’ नेता आतिशी राज निवास […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved