उत्तर प्रदेश देश

सऊदी अरब से शख्स ने किया एक कॉल और महिला को दे दिया जिंदगी का सबसे बड़ा दर्द

फतेहपुर: देश में तीन तलाक कानून (Triple Talaq) काफी चर्चा में रहता है. इससे जुड़ा एक मामला यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले से आया है, जहां सऊदी अरब (Saudi Arabia) में नौकरी करने वाले एक शख्स ने अपनी बीबी को फोन पर तीन बार तलाक बोल कर छोड़ दिया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ससुराल वाले करते थे महिला को प्रताड़ित
हथगाम थाने के एसएचओ एके गौतम ने बुधवार को बताया कि हथगाम थानाक्षेत्र के चक औहदपुर गांव के रहने वाले मोहम्मद मुन्ना की बेटी रजिया बानो का निकाह 21 मई 2005 को सुल्तानपुर घोष थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर गौंती निवासी तसब्बुल के साथ हुआ था.

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि निकाह के बाद से पति, ससुर मकबूल हसन, सास कैसर जहां, देवर तकरीरूल, तहजीबउल, जेठ एनुल, ननद अल्फसा, नंदोई कल्लू, ननद नेसी पीड़िता से संतुष्ट नहीं थे. वे अक्सर महिला के साथ मारपीट किया करते थे.

9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस के मुताबिक महिला का शौहर तसब्बुल सऊदी अरब में नौकरी करता है. बीते सोमवार को तसब्बुल ने सऊदी से अपनी पत्नी को फोन किया. फोन पर ही तसब्बुल ने तीन बार तलाक बोल दिया. पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के 9 ससुराल वालों के नाम शिकायत दर्ज की गई है.

हालांकि इस मसले पर अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. बता दें कि सरकार ने 2019 में तीन तलाक कानून पारित किया था, जिसके अनुसार कोई भी व्यक्ति तीन तलाक नहीं दे सकता. अगर कोई ऐसा करता है, तो उसको कड़ी सजा दी जाएगी.

Share:

Next Post

खत्म होने की कगार पर इस खिलाड़ी का करियर, विराट कोहली नहीं दे रहे मौका

Wed Aug 18 , 2021
नई दिल्ली: टीम इंडिया में बढ़ते कॉम्पिटिशन की वजह से एक स्टार खिलाड़ी का करियर खत्म होने की कगार पर है. दरअसल, लंबे समय से विराट कोहली और टीम इंडिया एक खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दे रहे, जिसके कारण इस खिलाड़ी का करियर अंत की ओर बढ़ रहा है. टीम इंडिया के […]