हरिद्वार । हरिद्वार जिले के झबरेड़ा (Jhabrera) में एक दर्दनाक घटना हो गई। तीन साल की मासूम बच्ची (innocent girl) की अपने ही पिता के वाहन की चपेट में आने से मौत (Death) हो गई। इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता घर में अपनी गाड़ी पार्क कर रहे थे, तभी पिता की आवाज सुनकर बच्ची उनसे मिलने दौड़ पड़ी और वाहन की चपेट में आ गई।
गाड़ी बैक करते वक्त बच्ची कुचली
वह गाड़ी के पीछे खड़ी थी लेकिन रवि को इस बात का अंदाजा नहीं हुआ। वे गाड़ी को खड़ा करने के लिए बैक कर रहे थे इसी दौरान बच्ची पहिए के नीचे आ गई। बच्ची की चीख सुन अनहोनी का पता चला।
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
परिजन आनन-फानन में बच्ची को तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इस हादसे के बाद पिता और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेहद गमगीन माहौल में बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे के बारे में पूछताछ की।
©2026 Agnibaan , All Rights Reserved